सरकाघाट/मंडी: उपमंडल सरकाघाट की तहसील बलद्वाड़ा के कारनी गांव में कृषि विभाग के कार्यालय एवं बीज विक्रय केंद्र में बीज लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. बीज लेने पहुंच रहे लोग कोरोना नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. यहां कोरोना कर्फ्यू जैसा कुछ भी देखनें को नहीं मिल रहा है.
बलद्वाड़ा के कारनी में स्थित कृषि विभाग के बीज केंद्र में एक साथ सैकड़ों लोगों को देखा जा रहा है. बीजों के लिए लोगों के बीच मारामारी देखने को मिल रही है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग सही ढंग से मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. महामारी के बीच ये लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है.
पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बीज केंद्र में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सवाल यह भी है कि यहां पर अभी तक पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. कुछ लोगों ने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस और प्रशासन से मांग उठाई है कि यहां पर निरीक्षण करके व्यवस्था बनाई जाए, ताकि एक समय में इतने अधिक लोग यहां पर जमा ना हो सकें. बता दें कि बलद्वाड़ा तहसील में अब तक लोगों की लापरवाही के चलते सैकड़ों लोग कोरोना शिकार हो चुके हैं. साथ ही कुछ लोगों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट