ETV Bharat / state

आशीष चौधरी ने पिता को खो दिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, सभी के लिए प्रेरणादायक: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्हें खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वालीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

ashish chaudhary news, आशीष चौधरी न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:21 AM IST

सुंदरनगर: टोक्यो ओलंपिक रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया.

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी युवा बॉक्सर आशीष चौधरी जहां स्पेन से जुड़े वही उनका परिवार सुंदरनगर से वचुर्अल जुड़ा. इस दौरान बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने आशीष को देश के लिए प्रेरक करार दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्होंने खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया था और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वॉलीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

वीडियो.

प्रधानमंत्री ने स्पेन में आशीष को हुए कोविड-19 के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें इससे जीतने वाला योद्धा बताया. आशीष ने बताया कोविड होने के बाद उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई. जिसके कारण वह इससे पार आ सके. यह सब सरकार के सहयोग और परिवारजनों और दोस्तों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आशीष आप सच में देश के लिए बड़े प्रेरक हैं. देश को ओलंपिक में आपसे बहुत उम्मीदें हैं. आपने अपने जीवन में शारीरिक व भावात्मक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने खेल को और ज्यादा निखारा है. उन्होंने 23 जुलाई से शुरू होने वाली ओलंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आशीष को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर आशीष चौधरी की माता दुर्गा देवी, भाई जॉनी चौधरी, सुरेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा भी सुंदरनगर में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में

सुंदरनगर: टोक्यो ओलंपिक रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया.

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी युवा बॉक्सर आशीष चौधरी जहां स्पेन से जुड़े वही उनका परिवार सुंदरनगर से वचुर्अल जुड़ा. इस दौरान बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने आशीष को देश के लिए प्रेरक करार दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्होंने खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया था और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वॉलीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

वीडियो.

प्रधानमंत्री ने स्पेन में आशीष को हुए कोविड-19 के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें इससे जीतने वाला योद्धा बताया. आशीष ने बताया कोविड होने के बाद उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई. जिसके कारण वह इससे पार आ सके. यह सब सरकार के सहयोग और परिवारजनों और दोस्तों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आशीष आप सच में देश के लिए बड़े प्रेरक हैं. देश को ओलंपिक में आपसे बहुत उम्मीदें हैं. आपने अपने जीवन में शारीरिक व भावात्मक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने खेल को और ज्यादा निखारा है. उन्होंने 23 जुलाई से शुरू होने वाली ओलंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आशीष को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर आशीष चौधरी की माता दुर्गा देवी, भाई जॉनी चौधरी, सुरेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा भी सुंदरनगर में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.