मंडी: कृषि प्रधान देश का अन्नदाता व भाग्य विधाता कड़ाके की सर्दी में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर है और पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज और ठंडे पानी की बौछारें की जा रही है, यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने मंडी में कही.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में देव दीपावली व गृह मंत्री हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं, और किसानों से बातचीत करने के लिए उनके पास समय नहीं है.
प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस भारतवर्ष में कृषि क्रांति, हरित क्रांति कांग्रेस के शासन के समय हुई वहां आज गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बनते ही किसान क्रांति लेकर आया है.
किसानों को धोखा दे रहे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि देश की 70 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाकर देश के गरीब किसानों को धोखा देने का काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिलों को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य कई प्रदेशों के किसान दिल्ली की सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार यदि शीघ्र कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.