मंडी/धर्मपुर: प्रदेश काग्रेंस ने केंद्र और जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. काग्रेंस कार्यकर्ता कृषि सुधार कानून, बेरोजगारी और स्थानीय समस्याओं का समाधान न होने पर अलग-अलग जगह एक-एक दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के 10वें दिन धर्मपुर के टीहरा में कांग्रेस ने सरकार की नितियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है और सरकार झूठे आंकड़ों पेश कर जनता को बेवकूफ बना रही है. प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि संधोल में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं कई वर्षों से स्कूल में चल रही है, लेकिन अभी तक केंद्रीय विद्यालय का भवन तक नहीं बन पाया है और ऐसे में छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शन के दौरान सिधपुर से संधोल बदले गये सेरिकल्चर के कार्यलय का मुद्दा भी उठाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि संधोल में मोक्षधाम बन रहा है, जिसपर 40 से 50 लाख खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन इस पैसे को भी जलशक्ति विभाग को ट्रांसफर कर दिया है. प्रदर्शन कारियों का आरोप है कि मामले में युनिप्रो कंम्पनी को लाभ पंहुचाने के लिए ये सबकुछ किया जा रहा है. इसके अलावा संधोल में अधर में लटके स्टेडियम के कार्य और पाइपलाइन न बदले जाने पर भी सवाल उठाए गए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूल खोलने के पक्ष में 70 फीसदी अभिभावक, स्कूलों को बनाना होगा माइक्रो प्लान
प्रदेश में बेरोजगारी और कृषि सुधार कानून के खिलाफ आवाज को बुलंद किया गया. साथ ही धर्मपुर बस डिपो में स्टाफ आरएम की नियुक्ति के साथ-साथ बसों की कमी की समस्या दूर करने की मांग उठाई गई. काग्रेंस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मांगें न मानने तक कांग्रेस अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.