मंडी: पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मंगलवार को विपाशा सदन मंडी में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर चुने हुए जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों व उप प्रधानों को हार पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में पंचायती राज संस्थाओं का विशेष महत्व है और पंचायतें ही लोकतांत्रिक प्रणाली की आधारशीला है. ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि वे अपनी पंचायतों में गरीबों के अत्थान के लिए कार्य करें.
'जनता की समस्याओं का समय रहते निपटारा करें'
उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से माइक्रो प्लान के माध्यम से विकास करवाया जाए और उन लोगों को सुविधा दी जाए जिन्हें वास्तव में सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का फर्ज बनता है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समय रहते निपटारा करें.
पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की मनरेगा योजना गरीबों तक पहुंचे और सभी को इसका लाभ मिले इसके लिए विशेष तौर पर प्रतिनिधियों से कार्य करने का आहवाान किया गया है.
इसके साथ ही गरीबों का चयन, लाभार्थियों को पेंशन, आवासों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने का भी उन्होंनें सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आहवान किया. वहीं, इस मौके पैर चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने इस सम्मान के लिए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का आभार जताया.
ये भी पढ़ें- शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले