मंडी : लॉकडाउन के बीच बंदूक को साफ करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना सांसद राम स्वरूप शर्मा के लिए काफी महंगा साबित होता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ट्रोल होने के बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मीडिया में जो बयान दिए अब उनपर कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.
सांसद राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा ने सांसद पर जुबानी हमला बोला है. आश्रय शर्मा ने कहा कि महामारी के इस दौर में भी सांसद बंदूक उठाकर लोगों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने में लगे हुए हैं. आश्रय शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि बंदूक उठाने से कोरोना का खात्मा नहीं होगा बल्कि इसके लिए नियमों का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु से कल ऊना पहुंचेंगे मंडी के 50 लोग, नोडल अधिकारी की देखरेख में लाया जाएगा मंडी
कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने कहा कि बीजेपी सांसद पंडित सुखराम के लॉकडाउन के बीच मंडी आने की झूठी अफवाहें फैला रहे हैं, जबकि पंडित सुखराम लॉकडाउन होने से काफी पहले ही मंडी आ गए थे और इन दिनों मंडी में ही हैं. उन्होंने कहा कि जिस सांसद को अपनी आईटीआर भरने तक की जानकारी नहीं उस सांसद से किसी सही बात की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती.
आश्रय शर्मा ने सांसद की तरफ से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के प्रति की गई टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणियां करने से पहले अपना गिरेबान झांक लें. आश्रय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बात का हवाला देते हुए कहा कि आज सीएम जयराम ठाकुर को विपक्ष से कम बल्कि अपनी पार्टी के भीतरघातियों से ज्यादा खौफ है.
ये भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव, दर्ज होगी FIR