मंडी: पंचायती राज चुनावों को लेकर मंडी कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली हैं. चुनावों को लेकर मंडी कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अगुवाई में 15 सदस्यीय सब कमेटी का गठन किया, जिसमें हरेंद्र सेन को कमेटी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा आने वाले पंचायती राज चुनाव जिला मंडी में चुने हुए सब कमेटी सदस्यों की देखरेख में लड़े जाएंगे. जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए आरक्षण रोस्टर पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोस्टर में गड़बड़ी करते हुए उनके उम्मीदवारों को बैकफुट पर लाने की कोशिश की है.
'सरकार ने आरक्षण रोस्टर में ही बदलाव कर दिया'
उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन पंचायतों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीत का दमखम रखते थे, वहां पर सरकार ने आरक्षण रोस्टर में ही बदलाव कर दिया. प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने भाजपा प्रत्याशित उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ियों की हैं.
15 सदस्य कमेटी में सदस्यों के रूप में प्रताप राणा, अजय ठाकुर, वाईपी कपूर, तरुण ठाकुर, प्रदीप शर्मा प्रेम, ठाकुर प्रेम, अश्विन राणा, रिंकु चंदेल, देवेंद्र शर्मा, गुरमुख सिंह नामधारी, भारत शर्मा इत्यादि को चुना गया. वहीं, आमंत्रित सदस्यों के रूप में सभी दस ब्लॉकों के अध्यक्षों को इस कमेटी में शामिल किया गया.