ETV Bharat / state

सांसद राम स्वरूप के आरोप पर भड़के आश्रय शर्मा, SP मंडी को ईमेल के माध्यम से भेजी शिकायत - नॉन कॉग्निजेबल नेचर

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने सांसद राम स्वरूप के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग उठाई है. आश्रय शर्मा ने एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है. शिकायत में आश्रय शर्मा ने कहा है कि सांसद राम स्वरूप शर्मा आए दिन मीडिया में यह बयान दे रहे हैं कि उनके दादा एवं पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम लॉकडाउन के बीच चोरी-छुपे दिल्ली से मंडी आए हैं.

police complaint
सासंद राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुई शिकायत.
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:52 PM IST

Updated : May 16, 2020, 5:59 PM IST

मंडी: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने मंडी सांसद राम स्वरूप के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग उठाई है. आश्रय शर्मा का कहना है कि सांसद महोदय ने उनके दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के बारे में झूठे आरोप लगाए हैं. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है.

लॉकडाउन के बीच सांसद राम स्वरूप शर्मा की मुसीबतें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ और सांसद के खिलाफ कांग्रेस ने एक और शिकायत दी है. इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने शिकायत दी है. आश्रय शर्मा ने एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है.
शिकायत में आश्रय शर्मा ने कहा है कि सांसद राम स्वरूप शर्मा आए दिन मीडिया में यह बयान दे रहे हैं कि उनके दादा एवं पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम लॉकडाउन के बीच चोरी-छुपे दिल्ली से मंडी आए हैं. बता दें कि सांसद राम स्वरूप शर्मा यह बात मीडिया में कई बार कह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कुल्लू में भी मीडिया से बातचीत में यह आरोप लगाया था कि पंडित सुखराम चोरी-छुपे दिल्ली से मंडी आए हैं जबकि वह खुद नियमों के तहत आए हैं.
वीडियो
आश्रय शर्मा का कहना है कि पंडित सुखराम बीती 20 फरवरी से मंडी में ही हैं. उसके बाद वह दिल्ली गए ही नहीं है. ईमेल के माध्यम से भेजी शिकायत में आश्रय शर्मा ने पंडित सुखराम का मोबाईल नंबर भी दिया है, जिससे लोकेशन के आधार पर इस बात की पुष्टि की जा सके कि पंडित सुखराम लॉकडाउन के पहले से ही मंडी में थे. वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई है कि एसपी मंडी सरकार के दबाव में न आकर उचित कार्रवाई करते हुए सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच पड़ताल करेंगे.
क्या कहना है एसपी मंडी का
वहीं एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह नॉन कॉग्निजेबल नेचर की शिकायत है. पुलिस के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस ने मन बना लिया है कि झूठे आरोपों को लेकर सांसद महोदय का पीछा नहीं छोड़ा जाएगा. अब यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस सत्ताधारी सांसद महोदय के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए क्या-क्या पैंतरे आजमाती है.

मंडी: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने मंडी सांसद राम स्वरूप के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग उठाई है. आश्रय शर्मा का कहना है कि सांसद महोदय ने उनके दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के बारे में झूठे आरोप लगाए हैं. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है.

लॉकडाउन के बीच सांसद राम स्वरूप शर्मा की मुसीबतें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ और सांसद के खिलाफ कांग्रेस ने एक और शिकायत दी है. इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने शिकायत दी है. आश्रय शर्मा ने एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है.
शिकायत में आश्रय शर्मा ने कहा है कि सांसद राम स्वरूप शर्मा आए दिन मीडिया में यह बयान दे रहे हैं कि उनके दादा एवं पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम लॉकडाउन के बीच चोरी-छुपे दिल्ली से मंडी आए हैं. बता दें कि सांसद राम स्वरूप शर्मा यह बात मीडिया में कई बार कह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कुल्लू में भी मीडिया से बातचीत में यह आरोप लगाया था कि पंडित सुखराम चोरी-छुपे दिल्ली से मंडी आए हैं जबकि वह खुद नियमों के तहत आए हैं.
वीडियो
आश्रय शर्मा का कहना है कि पंडित सुखराम बीती 20 फरवरी से मंडी में ही हैं. उसके बाद वह दिल्ली गए ही नहीं है. ईमेल के माध्यम से भेजी शिकायत में आश्रय शर्मा ने पंडित सुखराम का मोबाईल नंबर भी दिया है, जिससे लोकेशन के आधार पर इस बात की पुष्टि की जा सके कि पंडित सुखराम लॉकडाउन के पहले से ही मंडी में थे. वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई है कि एसपी मंडी सरकार के दबाव में न आकर उचित कार्रवाई करते हुए सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच पड़ताल करेंगे.
क्या कहना है एसपी मंडी का
वहीं एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह नॉन कॉग्निजेबल नेचर की शिकायत है. पुलिस के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस ने मन बना लिया है कि झूठे आरोपों को लेकर सांसद महोदय का पीछा नहीं छोड़ा जाएगा. अब यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस सत्ताधारी सांसद महोदय के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए क्या-क्या पैंतरे आजमाती है.
Last Updated : May 16, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.