मंडी: जिला के सराज में सहकारी बैंक (सीडी बैंक) के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने 1-1 सीट से जीत दर्ज की है. जंजैहली से भाजपा के कमल राणा ने 501 मतों से कांग्रेसी दिग्गज और वर्तमान चेयरमैन जगदीश रेड्डी को शिकस्त दी है. बगस्याड्ड जोन से कांग्रेस के महेंद्र सिंह जीते हैं.
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सराज में सीडी बैंक के निदेशक मंडल के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छुटा है. इस दौरान जंजैहली जोन में जहां मुकाबला एकतरफा रहा. खास बात यह भी रही कि जंजैहली मतदान केंद्र से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश रेड्डी भाजपा नेता कमल राणा से आगे निकल गए, लेकिन 2 अन्य मतदान केंद्रों पर वे काफी पिछड़ गए.
बालीचौकी मतदान केंद्र से कमल राणा को 196 और जगदीश रेड्डी को मात्र 70 मत मिले. थुनाग बूथ से जगदीश रेड्डी को 56 और कमल राणा को 445 मत मिले. कुल मिलाकर इस जोन से कमल राणा ने 501 मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस को सोचने पर मजबूर कर दिया.
वहीं, बगस्याड्ड जोन से सराज कांग्रेस के नेता और कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने भाजपा समर्थक मोहन लाल को शिकस्त दी है. इस जोन से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलजारी लाल ठाकुर ने भी नामांकन किया था, लेकिन चुनावी प्रक्रिया के दौरान उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. उनकी नाम वापसी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस जोन से महेंद्र ठाकुर को 353 और मोहन लाल को मात्र 265 मत मिले. सराज में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरी भाजपा फिलहाल महेंद्र ठाकुर की जीत से ज्यादा खुश नहीं नजर आ रही है.
सीडी बैंक के चुनावों में पहली बार भाजपा समर्थकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि बैंक का नया अध्यक्ष भी उनकी मर्जी से ही बनेगा. सूत्रों का कहना है कि बैंक का चेयरमैन वही बनेगा जिसके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे. फिलहाल बैंक के चेयरमैन पद पर सराज के जंजैहली जोन से जीते कमल राणा की ताजपोशी तय मानी जा रही है, लेकिन मंडी जोन से निर्विरोध निर्वाचित सराज भाजयुमो के अध्यक्ष देवेंद्र राणा भी युवाओं के माध्यम से ताल ठोक रहे हैं. बरहहाल 20 वर्षों के बाद इस बैंक के संचालक मंडल पर भाजपा के नेताओं का कब्जा हो गया है. सोशल मीडिया पर अब सराज कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस के स्थानीय नेता पर भी उंगली उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में दोषी को मिली सजा, 10 साल बाद मिला न्याय