सरकाघाट/मंडी: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल कमीशन की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया था. अब इनके दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन पास हुए अभ्यर्थियों का रूसा के पास सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन ठीक नहीं है, जिसकी वजह से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. इन अभ्यार्थियों को चिंता सताए जा रही है कि कहीं उनको भी 2018 की तरह गलत सब्जेक्ट कंबिनेशन वाले अभ्यार्थियों की तरह अपात्र घोषित न कर दिया जाएं.
गलत सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन से असमंजस में अभ्यार्थी
अभ्यार्थियों में नितिका, अविनाश, विकास, सुनीता आदि ने बताया कि पिछली बार भी रूसा प्रणाली के तहत गलत सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के चलते बहुत से अभ्यार्थियों को अपात्र घोषित करके उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया गया था. हालांकि बाद में यह मामला हाईकोर्ट में चला गया था और निर्णय आने के बाद इस पर एक कमेटी बैठाई गई थी. इस कमेटी ने अपनी सिफारिशें शिक्षा विभाग को सौंपी थी और शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाकर कमेटी को दिया था. अब यह मामला लंबे समय से विचाराधीन है और उन अभ्यार्थियों का अपने भविष्य की चिंता सता रही है.
अभ्यार्थियों ने की सरकार से मांग
इन अभ्यार्थियों का कहना है कि हमें भी इसी तरह से परेशानी ना झेलनी पड़े, इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय होना चाहिए. उन्होंने सरकार से इस तरह के सभी अभ्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इनके हित में निर्णय जल्द लेने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़े :- सरकारी स्कूलों में प्रमोट होंगे नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्र, अधिसूचना जारी