ETV Bharat / state

Himachali Folk Singer Inderjit: सीएम सुक्खू ने किया हिमाचली लोक गीत अठारह करडू का विमोचन, गायक इंद्रजीत ने दी है आवाज

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 11:32 AM IST

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का कुल्लू देव संस्कृति पर आधारित अठारह करडू गाने का विमोचन किया. इस गाने में कुल्लू देव संस्कृति और देवी-देवताओं के बारे में जानकारी दी गई है. (Himachali Folk Song) (Himachali Folk Singer Inderjit)

Himachali Folk Song
हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गीत अठारह करडू का विमोचन

मंडी: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का देव संस्कृति पर आधारित अठारह करडू गाने का विमोचन मंडी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. इस गाने में इंद्रजीत द्वारा कुल्लू जिले के देवी-देवता, देव संस्कृति और विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा संबंधित सीन फिल्माए गए हैं, जो कि बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं और इस गाने के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में देव संस्कृति के संरक्षण और समर्थन का संदेश दिया है.

इंद्रजीत के गाने बने लोगों की पसंद: बता दें कि हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गाने आज सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों, करोड़ों लोगों ने पसंद किए हैं. उनके लगभग 100 से ज्यादा गाने यूट्यूब पर हैं और जिनको करोड़ों लोगों ने पसंद किया है. उन्हीं गाने की तर्ज पर कुलवी गीत अठारह करडू को आईसुर स्टूडियो के माध्यम से लॉन्च किया गया है. जिसमें कुल्लू की देव संस्कृति के बारे में काफी कुछ जानने को मिलता है. हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है. वहीं, इस देवी-देवताओं के बारे में भी इस गाने के माध्यम से काफी ज्यादा जानकारी दी गई है.

संस्कृति के संरक्षण पर लोकगीत: हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने बताया कि उन्होंने जितने भी गानों का फिल्मांकन किया है, उसमें कल्लू और हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के अलावा यहां के उभरते मनोरम पर्यटन स्थलों को भी दर्शाया है. उन्होंने कहा कि उनका पहले से ही एक संकल्प था कि संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए ही कार्य करेंगे और अपनी वेशभूषा और पहनावे का प्रमुखता से ध्यान रखेंगे. उन्होंने बताया इस गाने को भी और गानों की तरह संगीत प्रेमी पसंद व लाइक करेंगे उन्हें पूरी उम्मीद है.

ये भी पढे़ं: Kullu International Dussehra: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर तैयार, 15 देशों की संस्कृति की देखने को मिलेगी झलक

मंडी: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का देव संस्कृति पर आधारित अठारह करडू गाने का विमोचन मंडी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. इस गाने में इंद्रजीत द्वारा कुल्लू जिले के देवी-देवता, देव संस्कृति और विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा संबंधित सीन फिल्माए गए हैं, जो कि बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं और इस गाने के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में देव संस्कृति के संरक्षण और समर्थन का संदेश दिया है.

इंद्रजीत के गाने बने लोगों की पसंद: बता दें कि हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गाने आज सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों, करोड़ों लोगों ने पसंद किए हैं. उनके लगभग 100 से ज्यादा गाने यूट्यूब पर हैं और जिनको करोड़ों लोगों ने पसंद किया है. उन्हीं गाने की तर्ज पर कुलवी गीत अठारह करडू को आईसुर स्टूडियो के माध्यम से लॉन्च किया गया है. जिसमें कुल्लू की देव संस्कृति के बारे में काफी कुछ जानने को मिलता है. हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है. वहीं, इस देवी-देवताओं के बारे में भी इस गाने के माध्यम से काफी ज्यादा जानकारी दी गई है.

संस्कृति के संरक्षण पर लोकगीत: हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने बताया कि उन्होंने जितने भी गानों का फिल्मांकन किया है, उसमें कल्लू और हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के अलावा यहां के उभरते मनोरम पर्यटन स्थलों को भी दर्शाया है. उन्होंने कहा कि उनका पहले से ही एक संकल्प था कि संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए ही कार्य करेंगे और अपनी वेशभूषा और पहनावे का प्रमुखता से ध्यान रखेंगे. उन्होंने बताया इस गाने को भी और गानों की तरह संगीत प्रेमी पसंद व लाइक करेंगे उन्हें पूरी उम्मीद है.

ये भी पढे़ं: Kullu International Dussehra: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर तैयार, 15 देशों की संस्कृति की देखने को मिलेगी झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.