ETV Bharat / state

विधायक ध्वाला के पक्ष में उतरे CM, भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे शिकायत करने - विधायक रमेश ध्वाला

ज्वालामुखी से बीजेपी विधायक ध्वाला के प्रति जनता में नाराजगी सीएम जयराम ने मंडी में सिरे से किया खारिज. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अपने इलाके का विकास करवाना चाहती है, जिस पर प्रदेश सरकार का विधायक के साथ पूरा फोकस है.

जयराम ठाकुर सीएम हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:07 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने ज्वालामुखी से बीजेपी विधायक ध्वाला के प्रति जनता में नाराजगी को शुक्रवार को मंडी में सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने साफ किया कि विधायक रमेश ध्वाला के प्रति जनता में कोई नाराजगी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अपने इलाके का विकास करवाना चाहती है, जिस पर प्रदेश सरकार का विधायक के साथ पूरा फोकस है.

जयराम ठाकुर सीएम हिमाचल प्रदेश

वहीं, मुख्यमंत्री ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी के इस्तीफे के बारे में संगठन सही प्रतिक्रिया दे सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके तहत इंदु गोस्वामी ने निजी कारणों के चलते ये पद छोड़ा है.

बता दें कि गुरुवार को सीएम के मंडी दौरे से पहले शिमला में मुख्यमंत्री के निवास स्थल ओक ओवर के बाहर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो बीजेपी के नजरिये से उचित नहीं है. विधायक रमेश ध्वाला से नाराज चल रहा ज्वालामुखी भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर से मिला.

वायरल वीडियो

वायरल वीडियों में पार्टी कार्यकर्ता ज्वालामुखी से बीजेपी के विधायक रमेश ध्वाला की सीएम से शिकायत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से पार्टी कार्यकर्ता कह रहा है कि बीजेपी सरकार प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन इस सब के बीच ज्वालामुखी से बीजेपी विधायक की अड़ियल नीतियों से क्षेत्र का विकास रुका हुआ है.

पार्टी कार्यकर्ता ने सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि विधायक साहब अपने साथ एक निजी मंडली लेकर कार्य कर रहे हैं. विकास कार्यों के लिए न तो वो पार्टी कार्यकर्ताओं की सलाह लेते हैं और न ही किसी वरिष्ठ नेता से कोई सलाह-मशवरा करते हैं. विधायक पर आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि प्रदेश में सबसे गंदा अस्पताल हमारे क्षेत्र में है, लेकिन विधायक अस्पताल की स्थिति को सुधरने नहीं दे रहे.

बता दें कि ओक ओवर में गुरुवार को इसके अलावा और भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन चंद मिनटों के वायरल वीडियो से संकेत मिल रहे हैं कि ज्वालामुखी विधानसभा में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता अपने विधायक के खिलाफ हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया.

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने ज्वालामुखी से बीजेपी विधायक ध्वाला के प्रति जनता में नाराजगी को शुक्रवार को मंडी में सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने साफ किया कि विधायक रमेश ध्वाला के प्रति जनता में कोई नाराजगी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अपने इलाके का विकास करवाना चाहती है, जिस पर प्रदेश सरकार का विधायक के साथ पूरा फोकस है.

जयराम ठाकुर सीएम हिमाचल प्रदेश

वहीं, मुख्यमंत्री ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी के इस्तीफे के बारे में संगठन सही प्रतिक्रिया दे सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके तहत इंदु गोस्वामी ने निजी कारणों के चलते ये पद छोड़ा है.

बता दें कि गुरुवार को सीएम के मंडी दौरे से पहले शिमला में मुख्यमंत्री के निवास स्थल ओक ओवर के बाहर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो बीजेपी के नजरिये से उचित नहीं है. विधायक रमेश ध्वाला से नाराज चल रहा ज्वालामुखी भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर से मिला.

वायरल वीडियो

वायरल वीडियों में पार्टी कार्यकर्ता ज्वालामुखी से बीजेपी के विधायक रमेश ध्वाला की सीएम से शिकायत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से पार्टी कार्यकर्ता कह रहा है कि बीजेपी सरकार प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन इस सब के बीच ज्वालामुखी से बीजेपी विधायक की अड़ियल नीतियों से क्षेत्र का विकास रुका हुआ है.

पार्टी कार्यकर्ता ने सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि विधायक साहब अपने साथ एक निजी मंडली लेकर कार्य कर रहे हैं. विकास कार्यों के लिए न तो वो पार्टी कार्यकर्ताओं की सलाह लेते हैं और न ही किसी वरिष्ठ नेता से कोई सलाह-मशवरा करते हैं. विधायक पर आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि प्रदेश में सबसे गंदा अस्पताल हमारे क्षेत्र में है, लेकिन विधायक अस्पताल की स्थिति को सुधरने नहीं दे रहे.

बता दें कि ओक ओवर में गुरुवार को इसके अलावा और भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन चंद मिनटों के वायरल वीडियो से संकेत मिल रहे हैं कि ज्वालामुखी विधानसभा में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता अपने विधायक के खिलाफ हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया.

Intro:मंडी। सीएम जयराम ठाकुर ने विधायक ध्वाला के प्रति जनता में नाराजगी को सिरे से खारिज क़िया। उन्होंने साफ किया कि विधायक रमेश ध्वाला के प्रति जनता में कोई नाराजगी नहीं है। कहा कि जनता अपने इलाके और विकास करवाना चाहती है। जिस पर सरकार के साथ विधायक का पूरा फोकस है। वह मंडी के बनाला में पत्रकारों के प्रश्न का जवाब दे रहे थे।


Body:मंडी दौरे पर आए सीएम जयराम ठाकुर से जब पिछले कल ओक ओवर में हुए विधायक के विरोध के बारे में पूछा गया तो सीएम साहब अपने विधायक के बचाव में उतर आए। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग उनसे मिलने के लिए आए थे और उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में बात रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों की तरफ पूरा ध्यान दे रही है। जनता की विकास के प्रति जो भी मांगें हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी के इस्तीफे के बारे में संगठन सही प्रतिक्रिया दे सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके तहत इंदु गोस्वामी ने निजी कारणों के चलते यह पद छोड़ा है।


बाइट - जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश




Conclusion:बता दें कि ओक ओवर शिमला में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के समक्ष ज्वालामुखी विधानसभा में विकास कार्य न होने की बात कही थी। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रमेश धवाला पर विकास कार्य न करवाने का आरोप लगाए थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया था, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने अपने विधायक को क्लीन चिट दे दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.