मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अप्रैल को मंडी जिले के पद्धर में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर के मैदान में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे. यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड की टुकड़ियों के मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेशवासियों को अपना संदेश देंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुलिस विभाग के प्रदेशभर के थानों में बने महिला हेल्प डेस्क के लिए 135 दोपहिया वाहनों को हरी झंडी देंगे.
द्रंग विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पधर में अग्निशमन उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे. वे द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बागी नाला शेगली पर बनाए गए लोहे के पुल का भी लोकार्पण करेंगे. वे रावमापा साहल के नए स्कूल भवन का शिलान्यास, पराशर हेलीपैड शिलान्यास, बरोट से मुल्थान के लिए उहल नदी पर 60 मीटर लोहे के पुल का शिलान्यास, रिगड नाले पर आरसीसी पुल का शिलान्यास, रावमापा सुधार में साइंस लैब और भवन का शिलान्यास व घटासनी-बरोट सड़क और कटिन्ढ़ी से कासला सड़क का भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री उहल नदी से तुंग-बिजन व साथ लगते गांव के लिए उठाऊ पेजल योजना का भी लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री साढ़े 4 बजे करेंगे शिमला प्रस्थान
मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव दरलोग कमांद, खनाहर, कुटाहर इत्यादि के लिए हर घर नल से जल के प्रावधान हेतु उठाउ पेयजल योजना जुलांग संगलवाह से गांव बथेरी के संवर्धन एवं सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री हरडगलू में मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का सायं करीब साढ़े 4 बजे शिमला प्रस्थान करेंगे.
पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव