सुंदरनगर/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और यहां पर बाकी प्रदेशों की तुलना में हालात काफी सामान्य हैं, लेकिन ऑक्सीजन की खपत के लिए प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत है.
यह बात उन्होंने मंगलवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज में जिला के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में कोविड की स्थिति की समीक्षा भी की.
'प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को मेडिकल कालेज नेरचौक में अधिक से अधिक बिस्तरों पर ऑक्सीजन सुविधा देने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि 500 बिस्तरों वाले इसे अस्पताल में अभी 160 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा है, जबकि इसे और बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, लेकिन इसकी वेस्टेज से बचने और सही इस्तेमाल के लिए प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत है.
कंपनी को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेरचौक में निर्माणाधीन 108 बिस्तरों वाले फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और कंपनी को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर यह अस्पताल भी शुरू हो जाएगा.
इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, विधायक राकेश जम्वाल, इंद्र सिंह गांधी, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. आरसी ठाकुर और एमएस डॉ. जीवानंद चौहान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- रहस्य: क्या किन्नौर के लिप्पा गांव उड़कर पहुंचे थे बौद्ध धर्मगुरु पद्म संभव? हकीकत बताती रिपोर्ट