ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान, 11 खिलाड़ियों को सरकार ने दिया नकद इनाम - खिलाड़ियों को सम्मान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिमाचल की विभिन्न विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर सम्मानित किया. इसमें करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मन को मुहंतोड़ जबाव देने वाले बिलासपुर जिला के जाबांज परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान
हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 6:54 PM IST

मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिमाचल की विभिन्न विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने चार विभूतियों को हिमाचल गौरव पुरस्कार तीन विभागीय अधिकारियों को सिविल सेवा अवॉर्ड एक अधिकारी और एक चालक को प्रेरणा स्त्रोत अवॉर्ड और 11 खिलाड़ियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया.


हिमाचल गौरव पुरस्कारः करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले बिलासपुर जिला के जाबांज परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार, सेना मेडल से सम्मानित और देश विदेश की कई चोटियों को फतेह करने वाले सूबेदार मेजर बलबंत सिंह, हिमाचल प्रदेश की धरोहरों को कला के माध्यम से लघु रूप में सहेजने वाले हमीरपुर जिला निवासी करतार सिंह सौंखले और सतलुज नदी में 80 मीटर तक तैराकी करके एक डूब रहे शख्स को बचाकर सुरक्षित किनारे पर लाने और सीपीआर विधि से उसकी रूकी हुई धड़कन को फिर से सुचारू करने वाले मंडी जिला के तत्तापानी निवासी 16 वर्षीय राहुल रैना को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान
हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान
सिविल सर्विस अवॉर्डः कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश को संयुक्त रूप से, एनआरएलएम के तहत प्रदेश भर में 23 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाने, कोरोना काल में हिम ईरा स्वयं सहायता समूह की दुकान और साप्ताहिक बाजार परियोजना प्रारंभ करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को, खंड विकास अधिकारी गोहर के पद पर रहते हुए मनरेगा की नई मिसाल पेश करके मनरेगा पार्क और मनरेगा का विश्राम गृह सहित कई बड़े कार्य करने वाले अधिकारी निशांत शर्मा को सिविल सर्विस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
वीडियो.
प्रेरणा स्त्रोत सम्मानः उपायुक्त सिरमौर के पद पर रहते हुए आईएएस अधिकारी डॉ. राज कृष्ण परूथी ने शी हाट की परिकल्पना की और अल्प समय में इसका निर्माण करवाया. आज इस शी हाट के माध्यम से 25 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है और भविष्य में इस संख्या को बढ़ाने की योजना है. इस कार्य के लिए डॉ. परूथी को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से सम्मानित किया गया है. वहीं, देहरादून निवासी चालक सतपाल सिंह को अदम्य साहस का परिचय देकर सिरमौर जिला के शिलाई में बस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाकर सवारियों की जान बचाने के लिए प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से नवाजा गया है. खिलाड़ियों को सम्मानः प्रदेश सरकार ने जिन खिलाड़ियों को सम्मान दिया उनमें मंडी जिला के बॉक्सर आशीष कुमार, सिरमौर जिले की कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी, रीतु नेगी, जिला कुल्लू की कविता ठाकुर, सोलन जिला से कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, बिलासपुर जिला से हैंडबॉल की खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा, प्रियंका ठाकुर और कुल्लू जिला की खिल्ला देवी, शिमला जिला से फैंसिंग खिलाड़ी ज्योतिका दत्ता और हमीरपुर जिला के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढे़ं- स्वतंत्रता दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में फहराया तिरंगा, महंगाई भत्ते का भी ऐलान

मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिमाचल की विभिन्न विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने चार विभूतियों को हिमाचल गौरव पुरस्कार तीन विभागीय अधिकारियों को सिविल सेवा अवॉर्ड एक अधिकारी और एक चालक को प्रेरणा स्त्रोत अवॉर्ड और 11 खिलाड़ियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया.


हिमाचल गौरव पुरस्कारः करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले बिलासपुर जिला के जाबांज परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार, सेना मेडल से सम्मानित और देश विदेश की कई चोटियों को फतेह करने वाले सूबेदार मेजर बलबंत सिंह, हिमाचल प्रदेश की धरोहरों को कला के माध्यम से लघु रूप में सहेजने वाले हमीरपुर जिला निवासी करतार सिंह सौंखले और सतलुज नदी में 80 मीटर तक तैराकी करके एक डूब रहे शख्स को बचाकर सुरक्षित किनारे पर लाने और सीपीआर विधि से उसकी रूकी हुई धड़कन को फिर से सुचारू करने वाले मंडी जिला के तत्तापानी निवासी 16 वर्षीय राहुल रैना को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान
हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान
सिविल सर्विस अवॉर्डः कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश को संयुक्त रूप से, एनआरएलएम के तहत प्रदेश भर में 23 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाने, कोरोना काल में हिम ईरा स्वयं सहायता समूह की दुकान और साप्ताहिक बाजार परियोजना प्रारंभ करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को, खंड विकास अधिकारी गोहर के पद पर रहते हुए मनरेगा की नई मिसाल पेश करके मनरेगा पार्क और मनरेगा का विश्राम गृह सहित कई बड़े कार्य करने वाले अधिकारी निशांत शर्मा को सिविल सर्विस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
वीडियो.
प्रेरणा स्त्रोत सम्मानः उपायुक्त सिरमौर के पद पर रहते हुए आईएएस अधिकारी डॉ. राज कृष्ण परूथी ने शी हाट की परिकल्पना की और अल्प समय में इसका निर्माण करवाया. आज इस शी हाट के माध्यम से 25 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है और भविष्य में इस संख्या को बढ़ाने की योजना है. इस कार्य के लिए डॉ. परूथी को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से सम्मानित किया गया है. वहीं, देहरादून निवासी चालक सतपाल सिंह को अदम्य साहस का परिचय देकर सिरमौर जिला के शिलाई में बस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाकर सवारियों की जान बचाने के लिए प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से नवाजा गया है. खिलाड़ियों को सम्मानः प्रदेश सरकार ने जिन खिलाड़ियों को सम्मान दिया उनमें मंडी जिला के बॉक्सर आशीष कुमार, सिरमौर जिले की कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी, रीतु नेगी, जिला कुल्लू की कविता ठाकुर, सोलन जिला से कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, बिलासपुर जिला से हैंडबॉल की खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा, प्रियंका ठाकुर और कुल्लू जिला की खिल्ला देवी, शिमला जिला से फैंसिंग खिलाड़ी ज्योतिका दत्ता और हमीरपुर जिला के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढे़ं- स्वतंत्रता दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में फहराया तिरंगा, महंगाई भत्ते का भी ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.