मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में फुटबॉल स्टेडियम बनाने की संभावना को तलाशा जाएगा. इसके साथ ही मंडी जिला में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्पोर्टस हॉस्टल भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने फुटबॉल संघ को इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश कई और राज्यों से आगे है. वहीं, खेल के क्षेत्र में भी और बेहतर काम करने की जरूरत है. उन्होने कहा कि प्रदेश में खेल के क्षेत्र में नया काम करने की जरूरत है, जिससे प्रदेश में बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें.
इस मौके पर उन्होंने डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आनंद भी लिया. फाइनल में महाराष्ट्र की टीम ने कड़े मुकाबले में तमिलनाडु की टीम को 1-0 से हराया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया. उन्होने विजेता टीम को बधाई दी और उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों की अंडर-17 टीमों ने भाग लिया. महाराष्ट्र की टीम ने तमिलनाडु को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की है.