धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर पंचायत चौकीदार यूनियन के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने पंचायत चौकीदारों की ड्यूटी रेड जोन से आए लोगों के पास लगाने का विरोध किया. उन्होंने बताया कि पंचायत चौकीदारों की ड्यूटी बाहरी राज्यों से रेड जोन से आये लोगों के पास लगाने से उनको और उनके परिवारों पर भी खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चौकीदारों के पास न तो पीपीई किट है और ना ही ऐसी कोई सुविधा जिससे उनकी रक्षा हो सके.
ड्यूटी देने को तैयार, लेकिन सुरक्षा आवश्यक
कश्मीर सिंह ने बताया पंचायत चौकीदारों की ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लगा दी गई. जिसमें उनको कहा गया है कि वह बाहरी राज्यों से आये लोगों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ड्यूटी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम होना चाहिए, ताकि इस महामारी के चपेट में चौकीदार आने से बच सकें.
ड्यूटी का समय ज्यादा
उन्होंने बताया कि ब्लॉक का अध्यक्ष होने के नाते वह सभी पंचायत चौकीदारों की इस मांग को उठा रहे हैं. इसका तुरंत हल निकालने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा के हम ड्यूटी नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि पंचायत चौकीदारों ने पहले भी दुकानों के बाहर गोले लगाये थे. आगे भी वह किसी भी ड्यूटी के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम करे. उन्होंने कहा कि चौकीदारों की ड्यूटी केवल चार घंटे की होती है, लेकिन उनसे ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि वह इस कोरोना संकट काल में सरकार व प्रशासन के साथ है, लेकिन सरकार व प्रशासन हमारी सुरक्षा का भी इंतजाम करना चाहिए, ताकि उनका कोरोना बीमारी से बचाव हो सके.
ये भी पढ़ें: करसोग में दो महीने बाद मिली ऑटो चलाने की अनुमति, एक समय पर बैठेंगी सिर्फ दो सवारियां