ETV Bharat / state

चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर 3.393 किलोग्राम चरस बरामद, पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ - Charas recovered in Sundernagar

सुंदरनगर में चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे -21 पर कुल्लू की एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक व्यक्ति से 3.393 किलोग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी की जाएगी. (Charas recovered in Mandi)

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 11:52 AM IST

मंडी: सुंदरनगर में चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे -21 पर कुल्लू की एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक व्यक्ति से 3.393 किलोग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है. चरस की बड़ी खेप आरोपी कहां से लेकर किसे देने जा रहा था. पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है. (Narcotics team recovered charas in Mandi)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने रविवार शाम को चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाइवे-21 पर सुंदरनगर शहर के साथ सटे पुंघ के पास नाका लगा रखा था. इस दौरान वहां से आने- जाने वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी. उसी दौरान कुल्लू की ओर से आने वाली गाड़ी नंबर एचपी 34ई 3383 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें से 3.393 किलोग्राम चरस बरामद की गई. गाड़ी में केवल चालक ही सवार था ,जिसने अपना नाम ज्ञानू तमांग पुत्र हरक तमांग निवासी शमशी जिला कुल्लू बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (Charas recovered in Mandi) (Charas recovered in Sundernagar)

फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन होगी: एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी चरस की खेप कहां से कहां लेकर जा रहा था इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. आरोपी की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी की जाएगी. (Financial Investigation of the accused) (Charas recovered on Chandigarh Manali National Highway 21)
ये भी पढ़ें : 2022मंडी में रूसी महिला चरस की खेप के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 2 किलो 412 ग्राम चरस

मंडी: सुंदरनगर में चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे -21 पर कुल्लू की एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक व्यक्ति से 3.393 किलोग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है. चरस की बड़ी खेप आरोपी कहां से लेकर किसे देने जा रहा था. पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है. (Narcotics team recovered charas in Mandi)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने रविवार शाम को चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाइवे-21 पर सुंदरनगर शहर के साथ सटे पुंघ के पास नाका लगा रखा था. इस दौरान वहां से आने- जाने वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी. उसी दौरान कुल्लू की ओर से आने वाली गाड़ी नंबर एचपी 34ई 3383 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें से 3.393 किलोग्राम चरस बरामद की गई. गाड़ी में केवल चालक ही सवार था ,जिसने अपना नाम ज्ञानू तमांग पुत्र हरक तमांग निवासी शमशी जिला कुल्लू बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (Charas recovered in Mandi) (Charas recovered in Sundernagar)

फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन होगी: एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी चरस की खेप कहां से कहां लेकर जा रहा था इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. आरोपी की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी की जाएगी. (Financial Investigation of the accused) (Charas recovered on Chandigarh Manali National Highway 21)
ये भी पढ़ें : 2022मंडी में रूसी महिला चरस की खेप के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 2 किलो 412 ग्राम चरस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.