धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर थाना क्षेत्र में एक कला अध्यापक का महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सरकारी मिडिल स्कूल की मल्टी टास्क वर्कर ने पुलिस को परेशान होने के बाद शिकायत की है. पुलिस अब इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप से भेज रहा था अश्लील मैसेज: महिला कर्मचारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उक्त कला अध्यापक पिछले कुछ समय से उसे व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेज रहा था. इस बारे में उक्त महिला कर्मचारी ने कला अध्यापक को कई बार चेताया और ऐसा न करने की हिदायत भी दी. वहीं, स्कूल प्रमुख को भी लिखित में शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की. इस शिकायत पर स्कूल प्रमुख ने जांच की, लेकिन उसके बाद भी कला अध्यापक अपनी कलाकारी से बाज नहीं आया.
धारा 354 में पुलिस ने किया मामला दर्ज: महिला कर्मचारी को लगातार अश्लील मैसेज भेजता रहा. महिला कर्मचारी ने कला अध्यापक की इस अश्लील कलाकारी से तंग आकर अब धर्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने धारा 354 के तहत कला अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.बता दें कि इससे पहले भी शिक्षकों के छात्राओं या फिर सहकर्मियों के साथ अश्लील भेजने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं, जिससे शिक्षकों की साख पर सवाल उठते रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पशु चिकित्सक पर महिला फार्मासिस्ट ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, घुमारवीं पुलिस को सौंपी शिकायत