मंडी: रिवालसर-दुर्गापुर सड़क संपर्क मार्ग स्थित विकासनगर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चालक सहित कार में सफर कर रही चार अन्य महिलाएं घायल हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग शनिवार शाम को माता नैना देवी मंदिर सरकी धार में शीश नवाकर घर वापस लौट रहे थे. रिवालसर से करीब एक किलोमीटर दूर विकास नगर के पास बीच सड़क मार्ग पर अचानक गाडी के आगे लावारिश पशु आ गया. चालक ने उसे बचाने की कोशिश में कार से नियंत्रण खो दिया और कार नंबर एचपी 30 ए 1481 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
![Car fell into a ditch near Rewalsar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-accident-img-hp10010_22042023214859_2204f_1682180339_46.jpg)
घायलों को एम्बुलेंस 108 की सहायता से इलाज के लिए नागरिक अस्पताल रिवालसर ले जाया गया. जहां सभी का प्राथमिक इलाज करने के बाद चालक व दो महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. जबकि दो गंभीर घायल महिलाओं को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है. घायलों की पहचान दूनी चंद पुत्र जय प्रकाश उम्र 34, तारा देवी पत्नी जय प्रकाश उम्र 54, गीता देवी पत्नी रूप लाल उम्र 38, निर्मला पत्नी स्वर्गीय अर्जित उम्र 52 सभी का पता गांव वांथल तहसील करसोग जिला मंडी व एक अन्य महिला की पहचान जमना देवी पत्नी स्वर्गीय मनोहर लाल उम्र 48 निवासी रती डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह के रूप में हुई है. यह सभी लोग आपस मे रिस्तेदार बताये जा रहे हैं. घटना की पुष्टि सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी अमित यादव ने की है.
Read Also- चंडीगढ़ में हुई मुख्यमंत्री सुक्खू और हरियाणा के CM मनोहर लाल की बैठक, वाटर सेस पर हुई ये बात