ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बैलों को बचाने के चक्कर में खड्ड में गिरी कार, 3 को आई मामूली चोटें - himachal News

सुंदरनगर के बाहौट में पशुओं को बचाने के चक्कर में एक कार नगौण खड्ड में गिर गई. इस दौरान कार में बैठे तीन लोगों को तो मामूली मामूली चोटें आई, लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है. कार चालक का कहना है कि अगर हादसे की जगह पैराफिट लगे होते तो हादसा टल जाता.

Car fell in ravine in Sundernagar
खड्ड में गिरी कार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:35 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल में बेसहारा जानवरों की समस्या एक बड़ी समस्या है. इन बेसहारा पशुओं के कारण सड़कों पर अकसर हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला सुंदरनगर का है. यहां मंगलवार को पशुओं को बचाते हुए एक कार खड्ड में गिर गई.

जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर के बाहौट में दो बैल बीच सड़क पर आपस में भिड़ रहे थे, इस दौरान वहां से अपनी कार से गुजर रहे रमेश कुमार ने उनका बचाव करना चाहा तो कार खड्ड में गिर गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

वीडियो

चालक रमेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां और भाई के साथ बीबीएमबी कॉलोनी से लौट कर वापिस बाहौट जा रहे थे. इस दौरान जब वह नलवाड़ नगौण खड्ड के पुल के पास पहुंचे तो मौके पर दो बैल आपस में लड़ते हुए कार के पास आ गए. उन्हें बचाने के चक्कर में कार पर नियंत्रण नहीं रहा और वह खड्ड में जा गिरी.

वहीं, चालक रमेश कुमार ने कहा कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां कोई भी पैराफिट नहीं था. अगर उस स्थान पर पैराफिट लगे होते तो ये हादसा टल सकता था. उन्होंने प्रशासन से बेसहारा पशुओं की कोई स्थाई व्यवस्था और सड़क किनारे पैराफिट लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मकरीड़ी में लाइन व उपकरणों की मुरम्मत का काम शुरू, 22 जुलाई को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

सुंदरनगर: हिमाचल में बेसहारा जानवरों की समस्या एक बड़ी समस्या है. इन बेसहारा पशुओं के कारण सड़कों पर अकसर हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला सुंदरनगर का है. यहां मंगलवार को पशुओं को बचाते हुए एक कार खड्ड में गिर गई.

जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर के बाहौट में दो बैल बीच सड़क पर आपस में भिड़ रहे थे, इस दौरान वहां से अपनी कार से गुजर रहे रमेश कुमार ने उनका बचाव करना चाहा तो कार खड्ड में गिर गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

वीडियो

चालक रमेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां और भाई के साथ बीबीएमबी कॉलोनी से लौट कर वापिस बाहौट जा रहे थे. इस दौरान जब वह नलवाड़ नगौण खड्ड के पुल के पास पहुंचे तो मौके पर दो बैल आपस में लड़ते हुए कार के पास आ गए. उन्हें बचाने के चक्कर में कार पर नियंत्रण नहीं रहा और वह खड्ड में जा गिरी.

वहीं, चालक रमेश कुमार ने कहा कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां कोई भी पैराफिट नहीं था. अगर उस स्थान पर पैराफिट लगे होते तो ये हादसा टल सकता था. उन्होंने प्रशासन से बेसहारा पशुओं की कोई स्थाई व्यवस्था और सड़क किनारे पैराफिट लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मकरीड़ी में लाइन व उपकरणों की मुरम्मत का काम शुरू, 22 जुलाई को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.