मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के रजवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में एक मारुति ऑल्टो कार 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें गंभीर रूप से घायल 2 और घायलों ने दम तोड़ दिया है.
अब हादसे में मृतकों की संख्या 3 हो गई है, जबकि 1 और घायल की गंभीर हालत बनी हुई है. जानकारी के अनुसार 4 लोग रजवाड़ी में किसी निजी काम के सिलसिले से पहुंचे थे, लेकिन उनकी ऑल्टो कार नियंत्रित होकर 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 लोग घायल हो गए.
लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला
जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान 3 व्यक्ति की मौत हो गई और सुनीत कुमार पुत्र हंसराज गांव खड्डी सरकाघाट की हालत गभीर बनी हुई है. जिसका मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है.
मृतकों की पहचान
वहीं, मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र दत्त राम गांव बेरापिगला सरकाघाट, जसवंत सिंह पुत्र संत राम गांव गसौडा बडसु बल्ह, दिनेश कुमार पुत्र धनदेव गांव खारसी देवधार च्चयोट के रूप में हुई है. वहीं, स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घर का हाल जाना और 3 लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि कार के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- रात साढ़े 11 से सवा 12 बजे तक ऑनलाइन जमा नहीं होंगे बिल, ये है वजह