ETV Bharat / state

Car Caught Fire In Mandi: सुंदरनगर में चलती गाड़ी में लगी आग, धू-धू कर जली कार, दंपति ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : May 15, 2023, 4:13 PM IST

सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी में चलती कार में अचानकर आग लग गई. हादसा सोमवार सुबह पेश आया जब एक दंपति अपनी काम में सवार नेरचौक जा रहा था. कार पूरी तरह जल गई है. हालांकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

Car caught fire in Sundernagar.
सुंदरनगर में चलती गाड़ी में लगी आग.
सुंदरनगर में चलती गाड़ी में लगी आग.

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी में सोमवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई. हालांकि गनीमत रही कि कार सवार दंपति ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. वहीं, कार मालिक ने बीएसएल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

धू-धू कर जली चलती कार: प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के पुराना बाजार निवासी 62 वर्षीय विनोद कपूर अपनी पत्नी माधवी कपूर के साथ नेरचौक की ओर जा रहे थे. इस दौरान जीरोचौक पहुंचने से पहले ही अचानक कार से धुआं उठने लगा. उसी दौरान विनोद कपूर ने जल्दी से गाड़ी को साइड में खड़ा किया और दंपति तुरंत गाड़ी से बहार निकल गए. इससे पहले की दंपति कुछ और सोच समझ पाते की उनके सामने ही कार धू-धू जलने लगी. थोड़ी ही देर में आग की लपटें पूरी गाड़ी में फैल गई. इसके बाद कार मालिक और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की टीम को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से जल गई.

कार मालिक ने दमकल कर्मचारियों पर लगाए आरोप: वहीं, कार मालिक विनोद कपूर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पुराना बाजार से नेरचौक की तरफ जा रहे थे, लेकिन अचानक कार में आग लग गई. उन्होंने दमकल विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बाद भी 30 से 45 मिनट लेट पहुंचे. जिस कारण उनकी कार पूरी तरह से जल गई. उन्होंने कहा कि जब भी वो दमकल विभाग से आने के लिए कहें तो विभाग के कर्मचारी हर बार कोई न कोई बहाना बना दे रहे थे.

आरोपों पर दमकल अधिकारी की प्रतिक्रिया: इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारी दिनेश सागर ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई थी और दमकल कर्मचारियों ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया है. दिनेश सागर ने कहा कि कार मालिक द्वारा विभाग के कर्मचारियों पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वह सूचना मिलते ही समय पर पहुंच गए थे और यहां आकर उन्होंने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत

सुंदरनगर में चलती गाड़ी में लगी आग.

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी में सोमवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई. हालांकि गनीमत रही कि कार सवार दंपति ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. वहीं, कार मालिक ने बीएसएल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

धू-धू कर जली चलती कार: प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के पुराना बाजार निवासी 62 वर्षीय विनोद कपूर अपनी पत्नी माधवी कपूर के साथ नेरचौक की ओर जा रहे थे. इस दौरान जीरोचौक पहुंचने से पहले ही अचानक कार से धुआं उठने लगा. उसी दौरान विनोद कपूर ने जल्दी से गाड़ी को साइड में खड़ा किया और दंपति तुरंत गाड़ी से बहार निकल गए. इससे पहले की दंपति कुछ और सोच समझ पाते की उनके सामने ही कार धू-धू जलने लगी. थोड़ी ही देर में आग की लपटें पूरी गाड़ी में फैल गई. इसके बाद कार मालिक और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की टीम को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से जल गई.

कार मालिक ने दमकल कर्मचारियों पर लगाए आरोप: वहीं, कार मालिक विनोद कपूर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पुराना बाजार से नेरचौक की तरफ जा रहे थे, लेकिन अचानक कार में आग लग गई. उन्होंने दमकल विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बाद भी 30 से 45 मिनट लेट पहुंचे. जिस कारण उनकी कार पूरी तरह से जल गई. उन्होंने कहा कि जब भी वो दमकल विभाग से आने के लिए कहें तो विभाग के कर्मचारी हर बार कोई न कोई बहाना बना दे रहे थे.

आरोपों पर दमकल अधिकारी की प्रतिक्रिया: इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारी दिनेश सागर ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई थी और दमकल कर्मचारियों ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया है. दिनेश सागर ने कहा कि कार मालिक द्वारा विभाग के कर्मचारियों पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वह सूचना मिलते ही समय पर पहुंच गए थे और यहां आकर उन्होंने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.