सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में जबोठ पुल के पास एक अजीबो गरीब हादसा पेश आया. इस हादसे के बाद शाक्ति के संतुलन का सिद्धांत भी खारिज हो गया. लोग इस हादसे के बाद आश्चर्य में हैं कि आखिर ये कैसे संभव है.
दरअसल सरकाघाट के जबोठ पुल पर एक कार फ्लाइंग कार बन गई. कार सड़क के साथ लगते दो फीट ऊंचे क्रैश बैरियर पर चढ़ गई. क्रैश बैरियर पर चढ़ने के बाद कार वहीं अटक गई. गनीमत रही की कार नीचे नहीं लुढ़की. नीचे लुढ़कने पर कार सीधे श्मशान घाट मे जाकर गिरती. हादसे में कार चालक और एक बच्चा सुरक्षित बच गए.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इस दौरान कार को देखकर सभी चकित रह गए कि आखिर कार इतनी ऊंचाई पर कार कैसे पहुंच गई और कैसे सिर्फ क्रैश बैरियर पर ही कार टिकी रही. इसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ 'वैज्ञानिक' दिमाग के घोड़े दौड़ते हुए कार का चारों तरफ से मुआयना करते हुए पाए गए कि आखिर कार कैसे क्रैश बैरियर पर ही टिक गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने कार के फोटो शेयर किए हैं. तरह तरह के रिएक्शन लोगों ने कार पर दिए हैं. पुलिस और पंचायत प्रधान ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि जबोठ पुल के इस मोड़ पर अब तक इस मोड पर कई छोटे बड़े हादसे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति: पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 युवक की मौत, 2 गंभीर घायल