मंडी: सरकाघाट की राजकीय आईटीआई में बरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. मारुति सुजुकी अपने गुजरात प्लांट के 300 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू लेने पहुंच रही है. 300 पद केवल लड़कों के लिए ही आरक्षित हैं, इसमें लड़कियां भाग नहीं ले सकती. इन पदों के लिए जरूरी योग्यता दसवीं पास होने के साथ आईटीआई एनसीवीटी और जीसीवीटी में होनी चाहिए.
इस भर्ती में फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टूल मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसिंग ऑपरेटर और पेंटर भाग ले सकते हैं. अभ्यार्थी के दसवीं में 50 प्रतिशत और आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अभ्यार्थियों की आयु 18 से 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कंपनी की ओर से ली जाएगी लिखित परीक्षा
कंपनी सिलेक्ट हुए युवाओं को 19,400 रुपए का आकर्षण वेतन देगी. इसमें से 14,259 रुपए इन हैंड दिया जाएगा. कंपनी अपने कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई, कैंटीन, यूनिफार्म, शूज, जीपीए और मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधाएं भी देगी. इसके लिए सभी ऑरिजनल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज साक्षात्कार के समय लाने जरूरी होंगे. इसके लिए कंपनी की ओर से लिखित परीक्षा ली जाएगी.
ऑरिजनल दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचे युवा
आईटीआई के प्रिंसिपल सुरेश कुमार शर्मा ने सभी योग्यताएं पूरी करने वाले अभ्यार्थियों से इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सभी अपने दस्तावेजों सहित पपलोग आईटीआई में पांच अप्रैल को सुबह जल्दी पहुंचे ताकि समय पर साक्षात्कार हो सकें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी की ही होंगी चारों नगर निगम, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता: सीएम