करसोगः करसोग में दूरदराज के क्षेत्रों में अब लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. परिवहन निगम ने 4 रूटों पर बस सेवा को एक्सटेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं. सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद इन रुटों पर तुरन्त प्रभाव से बस सेवा शुरू की जाएगी.
इस बारे में परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं. दुर्गम क्षेत्रों को बस सुविधा देने के लिए करसोग डिपो ने 5 रुटों पर अनुमति मांगी थी, जिसमें तेबन से जई तक पहले की बस सेवा आरम्भ करने की अनुमति मिल गई थी, इसके बाद इस रूट पर लोगों को बस सेवा मिलनी भी शुरू हो गई है. इसके बाद अब बाकी अन्य बचे 4 रूटों पर बस सेवा एक्सटेंडेड करने की परमिशन मिल गई है.
इन रूटों पर मिला अप्रूवल
इन सभी सड़कों पर बस का सफल ट्रायल होने के बाद फाइल को अप्रूवल के लिए भेजा गया था. हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला के मंडलीय प्रबंध (ट्रैफिक) की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक डलाणु से चैरा के लिए बस सेवा को एक्सटेंड किया जा सकता है. इस सड़क का विधायक 7 दिसम्बर 2020 को बस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त 3 अन्य सड़कों में बस एक्सटेंड करने के लिए ट्रायल हुआ था. इसमें कांडा से तलेहन व अलसिंडी से जस्सल के लिए भी बस सेवा एक्सटेंड करने की अनुमति प्राप्त हो गई है. इन दोनों की सड़कों पर 2 दिसम्बर 2020 को ट्रायल लिया गया था. इसी तरह से प्रांगण से काहनो वाया दुरकुनु भी बस का 27 नवम्बर 2020 को सफल ट्रायल हो चुका था. इस रूट पर भी अब सेवा सेवा को एक्सटेंड किया जा सकता है.
क्या कहना है क्षेत्रीय प्रबंधक का
हिमाचल पथ परिवहन करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि उपमंडल के 4 दुर्गम क्षत्रों में बस सेवा को एक्सटेंड करने की अनुमति प्राप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि इसमें आदेश मिलते ही चैरा के लिए बस सेवा को एक्सटेंड किया जा चुका है. अन्य रुटों पर भी जल्द बस सेवा शुरू की जाएगी.
पढ़ें: 6000 करोड़ के घोटाले का 555 करोड़ वाला लिंक, CBI की कांगड़ा में दबिश