ETV Bharat / state

बौद्ध भिक्षुओं ने मनाया पर्यावरण दिवस, दिया स्वच्छता का संदेश - mandi current news

जोंगसर मठ के 800 से अधिक भिक्षुओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडी में सफाई अभियान का आयोजन किया

भिक्षुओं ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 4:19 PM IST

मंडी: ख्येन्चे रिनपोछे के पवित्र मार्ग दर्शन का पालन करते हुए जोंगसर मठ के 800 से अधिक भिक्षुओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडी में सफाई अभियान का आयोजन किया.

बौद्व भिक्षुओं का सफाई अभियान

स्वच्छ पर्यावरण-स्वच्छ हिमाचल वार्षिक सफाई अभियान को उत्साह से मनाते हुए तीन दलों में विभाजित भिक्षुओं ने चौंतड़ा मार्किट का कचरा साफ करते हुए आम जनता को स्वछता का संदेश दिया. खेंपो संडूप जोंगसर प्रधानाचार्य ने कहा कि जोंगसर मठ पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कचरों के ढेर न केवल हिमाचल की खूबसूरती पर एक धब्बा है बल्कि स्वस्थ के लिए भी बहुत हानिकारक है. बता दें कि 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन किया गया था. इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 5 जून 1974 से इसे मनाना शुरू किया गया.

मंडी: ख्येन्चे रिनपोछे के पवित्र मार्ग दर्शन का पालन करते हुए जोंगसर मठ के 800 से अधिक भिक्षुओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडी में सफाई अभियान का आयोजन किया.

बौद्व भिक्षुओं का सफाई अभियान

स्वच्छ पर्यावरण-स्वच्छ हिमाचल वार्षिक सफाई अभियान को उत्साह से मनाते हुए तीन दलों में विभाजित भिक्षुओं ने चौंतड़ा मार्किट का कचरा साफ करते हुए आम जनता को स्वछता का संदेश दिया. खेंपो संडूप जोंगसर प्रधानाचार्य ने कहा कि जोंगसर मठ पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कचरों के ढेर न केवल हिमाचल की खूबसूरती पर एक धब्बा है बल्कि स्वस्थ के लिए भी बहुत हानिकारक है. बता दें कि 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन किया गया था. इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 5 जून 1974 से इसे मनाना शुरू किया गया.

Intro:मंडी। ख्येन्चे  रिनपोछे के पवित्र मार्ग दर्शन का पालन करते हुए ज़ोंगसर मठ के भिक्षुओं, छात्र व वरिष्ठ गुरुजन अविकृता रिनपोछे और अभय रिनपोछे  के नेतृत्व में 800 से अधिक भिक्षुओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलाया।




Body:स्वच्छ पर्यावरण-स्वच्छ हिमाचल इस वार्षिक सफाई अभियान को उत्साह से मनाते हुए तीन दलों में विभाजित भिक्षुओं ने चौंतड़ा और चौंतड़ा मार्किट का कचरा साफ़ करते हुए आम जनता को स्वछता का संदेश दिया। खेंपो संडूप ज़ोंगसर प्रधानाचार्य ने कहा कि ज़ोंगसर मठ  पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज कल के उपयोग करें, फ़ेंक दें  रवैये के कारण हमारा आस पास का पर्यावरण काफी प्रदूषित हो गया है। कचरों के ढेर न केवल हिमाचल की ख़ूबसूरती पर एक धब्बा है बल्कि ये हमारे स्वस्थ के लिए बहुत ही हानिकारक भी साबित हो रहे हैं। उन्होंने आशा जताई है कि ज़ोंगसर मठ के इस वार्षिक सफाई अभियान पहल से आम जनता  प्रेरणा लेकर स्वयं ग्राम पंचायत और स्कूल कॉलेज के बच्चे अपने अपने इलाकों में ऐसे छोटे छोटे सफाई अभियान चलाएं तो भिक्षुओं की इस छोटे से प्रयास को और प्रोत्साहन मिलेगा.


बाइट : नवांग, कार्यकर्ता




Conclusion:shots and byte through e mail.
Last Updated : Jun 5, 2019, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.