मंडी: धर्मपुर में एक युवक ने अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवती को जबरन चंडीगढ़ ले गया, जहां उसने युवती के साथ एक महीने तक दुष्कर्म किया.
मौका पाकर युवती आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुंची और उसने परिजनों को सारी आपबीती बताई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बीस वर्षीय युवती ने पुलिस में 21 वर्षीय युवक के खिलाफ जबरन दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
युवती ने पुलिस को बताया कि बीते 14 सितंबर को आरोपी युवक का फोन उसके पासा आया. युवक ने युवती को बोला कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें उसके पास है. बहाने से युवक ने युवती को सरकाघाट बुलाया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया.
कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद युवक युवती को बेसुध हालत में होटल के एक कमरे में ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती को जब होश आया तो युवक ने उस पर चंडीगढ़ जाने के लिए दबाव डाला और धमकी देते हुए कहा कि उसके पास लड़की की अश्लील तस्वीरें हैं, जिन्हें वो वायरल कर देगा.
पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने कहा कि वो मजबूरन युवक के साथ चंडीगढ़ चली गई, जहां युवक ने जबरदस्ती एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कहा कि इस दौरान आरोपी ने उसे एक कमरे में बंद करके रखा था.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्र पाल सिंह ने बताया है कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, पुलिस की टीम को युवक को पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है.