मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गांव में अब पर्यटक जल्द नौका विहार में वोटिंग का लुत्फ उठाएंगे. सीएम की पंचायत मुरहाग मनरेगा के तहत प्रदेश के पर्यटकों को सीएम के गांव में पिकनिक मनाने के लिए नौका विहार का निर्माण करने जा रही है.
प्रदेश में मनरेगा के तहत सीएम के गांव में ये पहला नौका विहार बनने जा रहा है, जिसमें पर्यटक हरे-भरे देवदार के जंगल के बीच मां बगलामुखी मंदिर के समीप नौका विहार में वोटिंग का आनन्द ले सकेंगे. सीएम जयराम ठाकुर की अपनी पंचायत ने मनरेगा के तहत एक अनूठी पहल की है.
साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सीएम की मुरहाग पंचायत ने प्रधान तेजेन्द्र ठाकुर की अगुआई में करीब तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाकर मुरहाग को एक आदर्श पंचायत बना दिया है. अब सीएम के गांव भराड़ी में माता बगलामुखी के मंदिर के समीप लाखों की लागत से बनने वाली इस नौका विहार को मूर्त रूप देने के लिए पंचायत दिनरात प्रयास कर रही है.
वन विभाग और पर्यटन विभाग भी सीएम की पंचायत की इस अनोखी पहल के कायल हो गए हैं. सिराज को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर उकेरने के लिए सीएम जयराम ठाकुर के सपने को जनसहभागिता भी सहयोग कर रही है. सिराज में पर्यटकों को आकर्षित करने का भराड़ी नौका विहार को मुख्य केंद्र से जोड़ने की कवायद है. सीएम जयराम ठाकुर भी अपने गांव में अपनी पंचायत के इस काम से बेहद खुश हैं.
पंचायत प्रधान तेजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नौका विहार में पहुंचने वाले पैदल रास्ते में आगरा का लाल पत्थर बिछाया जा रहा है. नौका विहार के समीप रेस्ट बैंच और वर्षा शालिकाओं का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसकी छत से बारिश का पानी एकत्रित कर नौका विहार तालाब में डाला जाएगा. बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में भराड़ी नौका विहार को पर्यटकों के लिए शुरू किया जाएगा.