सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में पिछले लंबे समय से रक्त की कमी को पूरा करने वाली हिमालय ब्लड डोनर्स 14 फरवरी को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक रक्तदान शिविर आयोजन करने जा रही है. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि के साथ-साथ प्रदेश के ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.
शहीदों को श्रद्धांजलि
हिमालयन ब्लड डोनर्स हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष हेमराज वर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों की श्रद्धांजलि देने के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा शिविर
शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस रक्तदान शिविर में भाग लें. उन्होंने बताया कि यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यहां आज भी पारंपरिक फसल 'जौ' का आपात समय के लिए किया जाता है भंडारण