मंडीः जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों और जनता के बीच एक बेहतर संवाद की व्यवस्था स्थापित करने के लिए मंडी जिला में 28 जनवरी को सीएम जयराम ठाकुर ने सर्किट हाउस मंडी के समीप 1 करोड़ 20 लाख की लागत से मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का शुभारंभ किया था.
संवाद कक्ष में चल रहा बीजेपी का कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग की इसी संवाद कक्ष में आयोजित किया गया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस जनता के लिए इस संवाद कक्ष का उद्घाटन किया गया था. उन्हें इसका रत्ती भर भी फायदा नहीं मिल रहा है, लेकिन इसमे बीजेपी का कार्यक्रम जरूर हुआ. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संवाद कक्ष में मिलने आए लोगों को बाहर घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बैठक समाप्त होने के बाद बाहर ही लोगों की समस्याएं सुनी.
ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल
28 जनवरी को हुआ था संवाद कक्ष का उद्घाटन
28 जनवरी को जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संवाद कक्ष का उद्घाटन किया था, तो उन्होंने कहा था कि लोग काफी दूर से अपनी बात रखने आते हैं और सही व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि कई बार लोगों को खराब मौसम और बारिश के चलते भीगने और ठंड से ठिठुरने के लिए भी बाध्य होना पड़ता था.
बीजेपी नेता अंदर, फरियादी बाहर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने गृह जिला मंडी के प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी मंडी संसदीय क्षेत्र प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण वर्ग समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में फरियादी भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे. फरियादियों को घंटों खड़े होकर मुख्यमंत्री का इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी के उरगोस में योर उत्सव शुरु