धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक मंडलाध्यक्ष जौंकी राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर धर्मपुर में एक बूथ 10 अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही धर्मपुर में अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन करने की बात भी कही गई.
लोगों को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अनुसूचित जाति के लोगों को अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया और कभी गरीबों का भला नहीं किया. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कि हमेशा गरीबों का भला करती है और गरीबों के हक में ही फैसले लेती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है और आगे भी करने वाले हैं. मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित लोगों से एकजुट होकर काम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार गरीबों की हितैषी है और सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं की भी शुरूआत की है.
इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष बंसत सिंह, धर्मपुर के प्रधान ठाकर दास, बहरी की प्रधान कांता देवी, सिधपुर की प्रधान सरिता देवी, मनोज ढीलो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. .
पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान