सुंदरनगर: नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा ने बुधवार को सुंदरनगर में संगोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राकेश जम्वाल ने शिरकत की और सीएए पर लोगों को जानकारी भी दी.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा नागरिक संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी ओछी राजनीति से देश में भय और हिंसा का माहौल फैलाने की कोशिश कर रही है. पिछले 6 महीने में मोदी सरकार द्वारा लिए गए कई ऐतिहासिक फैसलों से विपक्ष घबरा हुआ है.
राकेश जम्वाल ने सीसीए को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 2014 से पूर्व पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए उन देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए ही इस अधिनियम को लाया गया है. वर्षों से भारत में रह रहे शरणार्थियों के लिए यह कानून किसी अधूरे सपने के पूरे होने से कम नहीं है. इससे अप्रवासियों को गैरकानूनी शरणार्थी नहीं माना जाएगा.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन 2019 के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः देखिए ध्वाला का 'माइकल जैक्सन' अवतार, टिकटॉक पर वायरल हुआ डांस वीडियो