सुंदरनगर: मंत्री बनने के बाद पहली बार सुंदरनगर पहुंचे खेल मंत्री राकेश पठानिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री और सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वन को युवाओं के साथ जोड़कर रोजगार के साधन पैदा किए जाएंगे.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में 66 फीसद जंगलात भूमि है, इसका एक राजस्व अधारित विभाग बनाएंगे ताकि अधिक से अधिक राजस्व पैदा करने के लिए सोर्स पैदा किए जा सकें. राकेश पठानिया ने कहा कि इस योजना पर शीघ्र काम शुरु किया जाएगा.
रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार में विधायक राकेश जम्वाल सबके चहेते विधायकों में शामिल हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सुंदरनगर के लोगों के लिए दी गई करोड़ों रुपयों की सौगातें इस बात का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में वन और खेल विभाग के माध्यम से सुंदरनगर को और अधिक निखारने के भरसक प्रयास किए जाएंगे.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, कार्यकर्ताओं के बिना आगे बढ़ना संभव नहीं है. जिस तरह सभी कार्यकर्ताओं ने अभी तक एकजूटता का परिचय देते हुए विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. राकेश पठानिया ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल, प्रताप ठाकुर, ओपी नायक, मुकेश चंदेल, महेंद्र ठाकुर, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: मंडी में घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की नमाज