मंडीः नगर निगम चुनावों की कमान संभालते ही प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को फील्ड में उतार दिया है. नगर निगम मंडी के बीजेपी प्रभारी और सुंदरनगर के भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने मंडी शहर के लगभग सभी वार्डों में प्राथमिक बैठकें कर ली हैं. फीडबैक के बाद रिपोर्ट भाजपा प्रदेश हाईकमान को भेजी जाएगी. शनिवार को मंडी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में लोगों के साथ बैठक करने के बाद राकेश जम्वाल ने कहा कि भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है.
हाईकमान को भेजी जाएगी बैठकों की रिपोर्ट
राकेश जम्वाल ने कहा कि हाईकमान के दिशा निर्देशों के बाद बैठकें कर ली गई हैं. शीघ्र ही रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी. इसके बाद नगर निगम मंडी में सभी 15 वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंडी नगर निगम की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है. जिससे यहां की जनता प्रदेश सरकार के फैसले से खुश है. उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन वर्षों के कार्यकाल में बेहतर व प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है. उन्होंनें बताया कि बैठकों का फीडबैक प्रदेश हाईकमान को भेजा जाएगा और मंडलों की सिफारिशों पर गौर करने के बाद मंडी नगर निगम में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.
बैठकों में ये पदाधिकारी रहे मौजूद
इसके साथ ही आयोजित बैठकों में जनता के स्थानीय मुद्दों और समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठकों में उनके साथ मंडी जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह,मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, दिवान ठाकुर सहित सभी संबंधित वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे.
पढ़ें: बिलासपुर में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 30 खिलाड़ी भरेंगे दम