ETV Bharat / state

कोरोना काल में भी राजनीति कर रही है कांग्रेस: रजत ठाकुर

भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बनी वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही सबसे पहले मजाक उड़ाया और फिर टीकाकरण को लेकर सवाल खड़े किए. भारत ने जो वैक्सीन बनाई है वह राष्ट्रीय गौरव का विषय होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन को लेकर उपहास किया.

bjp leader rajat thakur attacks on congress party leader
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:12 AM IST

धर्मपुर/मंडी: भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोला है. रजत ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र किसी से छिपा नहीं है.

विपक्ष पर निशाना

रजत ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बनी वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही सबसे पहले मजाक उड़ाया और फिर टीकाकरण को लेकर सवाल खड़े किए. भारत ने जो वैक्सीन बनाई है वह राष्ट्रीय गौरव का विषय होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन को लेकर उपहास किया और लोगों के मन में संदेह पैदा करने की कोशिश की.

कांग्रेस नेता कर रहे बयानबाजी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को बेनकाब किया है. हमारी विचारधारा के तमाम संगठन सेवा कार्य में जुटे हैं और इनके नेता केवल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता सेवा कार्य के नाम पर केवल नौटंकी कर रहे हैं जबकि भाजपा जमीनी स्तर पर लोगों को इस महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दे रही है और जरूरतमंदों की सेवा में लगी है .

रजत ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आलोचना कर अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर तमाम व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

धर्मपुर/मंडी: भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोला है. रजत ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र किसी से छिपा नहीं है.

विपक्ष पर निशाना

रजत ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बनी वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही सबसे पहले मजाक उड़ाया और फिर टीकाकरण को लेकर सवाल खड़े किए. भारत ने जो वैक्सीन बनाई है वह राष्ट्रीय गौरव का विषय होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन को लेकर उपहास किया और लोगों के मन में संदेह पैदा करने की कोशिश की.

कांग्रेस नेता कर रहे बयानबाजी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को बेनकाब किया है. हमारी विचारधारा के तमाम संगठन सेवा कार्य में जुटे हैं और इनके नेता केवल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता सेवा कार्य के नाम पर केवल नौटंकी कर रहे हैं जबकि भाजपा जमीनी स्तर पर लोगों को इस महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दे रही है और जरूरतमंदों की सेवा में लगी है .

रजत ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आलोचना कर अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर तमाम व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.