चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं से बातचीत की जा रही है. हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मध्यनजर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रही है और जमीनी स्तर पर काम करने के तरीकों के तहत कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे रही है.
चंबा में भी भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया. सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में पार्टी के कार्यकर्ता कैसे काम करेंगे, इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई. साथ ही बूथ स्तर से बूथ पालक, पन्ना प्रमुख और पार्टी के सभी विंग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर भी वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की जा रही हैं. चंबा के मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज, चंबा से विधायक पवन नगर, भरमौर से विधायक जियालाल, जिला बीजेपी अध्यक्ष योगराज शर्मा और जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष बीएस ठाकुर सहित पार्टी के नेताओं ने वर्चुअल रैली में भाग लिया.
क्या कहते हैं विधानसभा उपाध्यक्ष
वहीं, दूसरी ओर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन महामंत्री पवन राणा के निर्देशों से मंगलवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई. साथ ही पन्ना प्रमुख और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत हुई. पंचायती राज चुनाव में काम करने को लेकर क्या रणनीति रहेगी इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.
क्या कहते हैं चंबा प्रभारी गणेश दत्त
वहीं, दूसरी ओर चंबा प्रभारी गणेश दत्त का कहना है कि पार्टी के दिशा निर्देशानुसार चंबा में वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. उनसे फीडबैक लेकर आगामी पंचायत चुनाव में संगठन की रणनीति को लेकर विशेष रूप से चर्चा और दिशा-निर्देश जारी किए गए.