धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर से सकलाना के लिए बुधवार को बस सेवा शुरू हो गई. यह बस सुबह सकलाना से धर्मपुर के लिए निकलेगी, उसके बाद लौंगणी सरी होती हुई बल्याणा तक जाएगी. उसके बाद तीन बजे वायां छपाणु कोट तक जायेगी और फिर शाम को इसका नाइट स्टे सकलाना में होगा.
इस बस रूट का बुधवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया और प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. रजत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उदेश्य है कि वह बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाये. इसके लिए प्रदेश में युवाओं को रूट वितरित किए गये है और जहां युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा.
रजत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्चयमंत्री जयराम ठाकुर की सोच है कि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया करवाए. इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं. पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने अच्छे प्रयास परिवहन सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए उठाए हैं और वर्तमान परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर इन सेवाओं को और दुरूस्त करने में जुटे हैं.
प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने बताया कि लोगों की काफी समय से मांग थी कि उन्हें बस सुविधा प्रदान हो और आज उनके लिए यह बस सुविधा शुरू हो गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचेगा.
पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने जियो टीवी से पढ़ाई का किया शुभारंभ, पांच चैनल होंगे लॉन्च