मंडीः गुरुवार देर शाम मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर बनाला में चलती जीप पर पहाड़ी से अचानक चट्टान आ गिरी.
गनीमत यह रही कि जीप में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ चालक को ही हल्की चोटें आई हैं. घटनास्थल पर फोरलेन निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा था, जिसके चलते ये हादसा हो गया.
![mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-rockfallonjeepatbanala-vis-7205686_08082019220108_0808f_1565281868_336.jpeg)
बता दें कि मंडी से कुल्लू के बीच हाईवे पर अक्सर चट्टानें व पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की ओर से जोखिम से भरे इस मार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
![mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-rockfallonjeepatbanala-vis-7205686_08082019220108_0808f_1565281868_217.jpeg)