ETV Bharat / state

चलती गाड़ी पर गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला - पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला

मनाली-चंडीगढ़ हाइवे पर मंडी के पास वीरवार देर शाम पहाड़ी से चलती जीप पर चट्टान आ गिरी. गनीमत यह रही कि हादसे में केवल चालक ही हल्की चोटें आईं हैं.

jeep accident
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:23 PM IST

मंडीः गुरुवार देर शाम मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर बनाला में चलती जीप पर पहाड़ी से अचानक चट्टान आ गिरी.

गनीमत यह रही कि जीप में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ चालक को ही हल्‍की चोटें आई हैं. घटनास्थल पर फोरलेन निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा था, जिसके चलते ये हादसा हो गया.

mandi
मंडी के पास बनाला में जीप पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान

बता दें कि मंडी से कुल्‍लू के बीच हाईवे पर अक्सर चट्टानें व पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की ओर से जोखिम से भरे इस मार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे पत्‍थरों को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

mandi
फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान जीप पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान

मंडीः गुरुवार देर शाम मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर बनाला में चलती जीप पर पहाड़ी से अचानक चट्टान आ गिरी.

गनीमत यह रही कि जीप में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ चालक को ही हल्‍की चोटें आई हैं. घटनास्थल पर फोरलेन निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा था, जिसके चलते ये हादसा हो गया.

mandi
मंडी के पास बनाला में जीप पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान

बता दें कि मंडी से कुल्‍लू के बीच हाईवे पर अक्सर चट्टानें व पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की ओर से जोखिम से भरे इस मार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे पत्‍थरों को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

mandi
फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान जीप पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान
Intro:मंडी। मनाली चंडीगढ़ हाइवे पर मंडी से कुल्‍लू के बीच बनाला में वीरवार देर शाम एक जीप पर पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिर गई। हादसे में जीप चालक को हल्‍की चोटें आई हैं। जबकि अन्‍य जीप सवार चार लोग सुरक्षित है। चट्टान गिरने से जीप क्षतिग्रस्‍त हुई है। यदि यह चट्टान यात्री वाहन में गिरती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।
Body:मंडी से कुल्‍लू तक इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य जाेरों पर चल रहा है। बनाला के समीप जीप पर एनकेसी फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग कर रही है। इस बीच बुधवार देरशाम करीब नौ बजे सैंज सेब लेकर टकोली सब्‍जी मंडी जा रही जीप के पिछले हिस्‍से में एक बड़ी चट्टान गिर गई।ज जिससे जीप चालक को चोटें आई हैं। जिसका उपचार चल रही है। चट्टान जीप के पिछले हिस्‍से पर गिरी। जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि जीप पर चट्टान गिरने से चालक को चोटें आई हैं। जीप सवार सभी लोग सुरक्षित है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। उन्‍होंने बताया कि सड़क पर यातायात सुचारू है। उन्‍होंने आग्रह किया है कि सावधानीपूर्वक सफर करें।
Conclusion:बता दें कि मंडी से कुल्‍लू के बीच हाइवे में अकसर चट्टानें व पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। जोखिम से भरे इस सड़क पर पहाड़ी से गिर रहे पत्‍थरों से रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.