मंडी: प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद अब करसोग में करीब एक साल बाद ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन हो सकेगा. हालांकि अभी तक इस बारे में बीडीओ को लिखित तौर पर कोई लेटर प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही लिखित आदेश मिलते है उपमंडल की सभी 62 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएगी. इससे पूर्व शुक्रवार को बीडीओ ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक की.
बैठक में नवनिर्वाचित प्रधानों को पंचायतों में होने वाले विकासकार्यों की जानकारी दी गई. इस दौरान जन प्रतिनिधियों को बताया कि पंचायतों के लिए सरकार की ओर से कौन से हेड से पैसा मिलता है. इस पैसे को किस तरह से जनहित में उपयोग किया जाना है. इस बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का होगा आयोजन
सरकार के आदेशों पर पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन भी होने जा रहा है. इसमें मनरेगा की शेल्फ भी डाली जानी है. इस बारे में भी प्रधानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. बता दें कि कोरोना काल में पिछले साल मार्च महीने के बाद पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित नहीं हो सकी हैं. ऐसे में अगले वित्त वर्ष के लिए पंचायतों में अभी तक मनरेगा की शेलफें नहीं डाली गई है. ग्रामीण भी लंबे समय से ग्राम सभा की बैठकों के इंतजार में है. सरकार के आदेशों के बाद अब जल्द ही लोगों का ये इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
बीडीओ भवनेश चड्डा ने दी जानकारी
बीडीओ भवनेश चड्डा ने बताया कि खंड स्तर पर नव निर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें इन्हें पंचायतों में होने वाले कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद अब ग्राम सभा की जा सकती है, लेकिन अभी तक इस बारे में सरकार की ओर से लेटर जारी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी