ETV Bharat / state

चौहट्टा बाजार में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध, उलंल्घन करने पर होगी कार्रवाई - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

जिला प्रशासन ने मंडी शहर के व्यस्ततम चौहटा बाजार में पटाखे चलाने व आतिशबाजी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि चौहटा बाजार में कई बार लोगों की ओर से त्योहारों, धार्मिक समारोह व अन्य कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी व पटाखे चलाने के मामले सामने आए हैं.

चौहाटा बाजार
चौहाटा बाजार
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:45 PM IST

मंडी: चौहटा बाजार मंडी शहर के व्यस्ततम स्थलों में से एक है, यहां दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है. वहीं, त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में लोगों की चहल कदमी और अधिक बढ़ जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंडी शहर के व्यस्ततम चौहटा बाजार में पटाखे चलाने व आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि चौहटा बाजार में कई बार लोगों की ओर से त्योहारों, धार्मिक समारोह व अन्य कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी व पटाखे चलाने के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि चौहटा बाजार व्यस्ततम स्थलों में एक है और इस स्थान पर इस तरह की गतिविधियों से अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी ने कहा कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चौहटा बाजार में आतिशबाजी व पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और इसकी अनुपालना न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मंडी शहर में दिवाली पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. घरों की सजावट के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से पटाखा बिक्री के लिए छोटा पड्डल मैदान का स्थान चिन्हित किया गया है. वहीं चौहटा बाजार में लोगों की आवाजाही को देखते हुए पटाखे व आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

मंडी: चौहटा बाजार मंडी शहर के व्यस्ततम स्थलों में से एक है, यहां दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है. वहीं, त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में लोगों की चहल कदमी और अधिक बढ़ जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंडी शहर के व्यस्ततम चौहटा बाजार में पटाखे चलाने व आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि चौहटा बाजार में कई बार लोगों की ओर से त्योहारों, धार्मिक समारोह व अन्य कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी व पटाखे चलाने के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि चौहटा बाजार व्यस्ततम स्थलों में एक है और इस स्थान पर इस तरह की गतिविधियों से अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी ने कहा कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चौहटा बाजार में आतिशबाजी व पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और इसकी अनुपालना न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मंडी शहर में दिवाली पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. घरों की सजावट के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से पटाखा बिक्री के लिए छोटा पड्डल मैदान का स्थान चिन्हित किया गया है. वहीं चौहटा बाजार में लोगों की आवाजाही को देखते हुए पटाखे व आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.