ETV Bharat / state

Asian Para Games 2023: हिमाचल के सपूत ने चीन में बजाया जीत का डंका, हवलदार अजय कुमार ने 400M दौड़ में जीता सिल्वर

भारतीय सेना की यूनिट-12 डोगरा के हवलदार अजय कुमार ने चीन में भारत की जीत का डंका बजाया है. चीन में जारी एशियन पैरा गेम्स की 400 मीटर दौड़ में हवलदार अजय कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. अजय कुमार मंडी जिले के नगवाईं गांव के निवासी हैं. (Asian Para Games 2023) (Ajay Kumar won Silver Medal)

Asian Para Games 2023
सिल्वर मेडलिस्ट अजय कुमार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 11:51 AM IST

मंडी: भारतीय सेना की यूनिट-12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे रहे हवलदार अजय कुमार ने चीन में एशियन पैरा गेम्स की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया है. हवलदार अजय कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नगवाईं के रहने वाले हैं. अजय कुमार की इस उपलब्धि ने प्रदेश और देश का नाम ऊंचा कर दिया है. मंडी के इस सपूत ने एक टांग के बल पर ही यह उपलब्धि हासिल की है. एक टांग की बदौलत ही उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है. इस स्पर्धा में सऊदी अरब के नूर मोहम्मद ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि अजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत पदक हासिल किया है.

  • Kudos to Ajay Kumar for clinching the Silver in the Men's 400m-T64 at the Asian Para Games. His outstanding accomplishment speaks volumes of his dedication and determination. pic.twitter.com/XVavTEuxU3

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लैंडमाइंस की चपेट में आया पैर: वहीं, हवलदार अजय कुमार द्वारा पदक जीतने के बाद उनके गांव नगवाईं में खुशी की लहर है. कारगिल हीरो रहे नगवाईं निवासी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि अजय कुमार बचपन से ही बहुत मेहनती रहे हैं. कुछ साल पहले जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान उनका पैर लैंडमाइंस की चपेट में आ गया था. उन्होंने अजय कुमार की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. वहीं, अजय की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय सेना ने बधाई दी है.

  • Congratulations to Ajay Kumar for clinching the Silver Medal🥈 in Men's 400M-T64 event at #AsianParaGames!

    Your unwavering commitment and stellar performance have made us all proud today. My best wishes to you for your upcoming endeavours. pic.twitter.com/psEHVMZ7bz

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Huge congratulations to Ajay Kumar for his 🥈 victory in Men's 400m T-64 event at #AsianParaGames2022 and setting a personal best time of 54.85

    Your remarkable achievement is a testament to your relentless dedication and remarkable athletic prowess, with your performance filling… pic.twitter.com/MhppL74Ja3

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिता भी आर्मी रिटायर्ड: बता दें कि मंडी जिले के नगवाईं के निवासी अजय कुमार के पिता चुन्नी लाल भी पूर्व सैनिक रहे हैं, जो की डोगरा 4 यूनिट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अजय कुमार मई 2017 में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर लाइन ऑफ कंट्रोल में तैनात थे. यहां ड्यूटी के दौरान इनका पैर लैंडमाइंस की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान अजय का पैर काटना पड़ा था. इसके उपरांत आर्मी अस्पताल में ही इन्हें आर्टिफिशियल टांग लगाई गई.

नेशनल लेवल पर भी जीते कई मेडल: इस हादसे के बाद भी अजय कुमार ने जिंदगी से हार नहीं मानी और ना ही विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत हारी. अजय कुमार ने रनिंग शुरू की और आज उसी का नतीजा है कि अजय कुमार ने न केवल नेशनल लेवल की स्पर्धाओं में मेडल हासिल किए हैं, बल्कि एशियन पैरा गेम्स में भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है.

ये भी पढ़ें: Asian Para Games 2023: भरतपुर के रुद्रांश ने एशियन पैरा गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

मंडी: भारतीय सेना की यूनिट-12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे रहे हवलदार अजय कुमार ने चीन में एशियन पैरा गेम्स की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया है. हवलदार अजय कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नगवाईं के रहने वाले हैं. अजय कुमार की इस उपलब्धि ने प्रदेश और देश का नाम ऊंचा कर दिया है. मंडी के इस सपूत ने एक टांग के बल पर ही यह उपलब्धि हासिल की है. एक टांग की बदौलत ही उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है. इस स्पर्धा में सऊदी अरब के नूर मोहम्मद ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि अजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत पदक हासिल किया है.

  • Kudos to Ajay Kumar for clinching the Silver in the Men's 400m-T64 at the Asian Para Games. His outstanding accomplishment speaks volumes of his dedication and determination. pic.twitter.com/XVavTEuxU3

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लैंडमाइंस की चपेट में आया पैर: वहीं, हवलदार अजय कुमार द्वारा पदक जीतने के बाद उनके गांव नगवाईं में खुशी की लहर है. कारगिल हीरो रहे नगवाईं निवासी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि अजय कुमार बचपन से ही बहुत मेहनती रहे हैं. कुछ साल पहले जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान उनका पैर लैंडमाइंस की चपेट में आ गया था. उन्होंने अजय कुमार की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. वहीं, अजय की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय सेना ने बधाई दी है.

  • Congratulations to Ajay Kumar for clinching the Silver Medal🥈 in Men's 400M-T64 event at #AsianParaGames!

    Your unwavering commitment and stellar performance have made us all proud today. My best wishes to you for your upcoming endeavours. pic.twitter.com/psEHVMZ7bz

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Huge congratulations to Ajay Kumar for his 🥈 victory in Men's 400m T-64 event at #AsianParaGames2022 and setting a personal best time of 54.85

    Your remarkable achievement is a testament to your relentless dedication and remarkable athletic prowess, with your performance filling… pic.twitter.com/MhppL74Ja3

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिता भी आर्मी रिटायर्ड: बता दें कि मंडी जिले के नगवाईं के निवासी अजय कुमार के पिता चुन्नी लाल भी पूर्व सैनिक रहे हैं, जो की डोगरा 4 यूनिट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अजय कुमार मई 2017 में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर लाइन ऑफ कंट्रोल में तैनात थे. यहां ड्यूटी के दौरान इनका पैर लैंडमाइंस की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान अजय का पैर काटना पड़ा था. इसके उपरांत आर्मी अस्पताल में ही इन्हें आर्टिफिशियल टांग लगाई गई.

नेशनल लेवल पर भी जीते कई मेडल: इस हादसे के बाद भी अजय कुमार ने जिंदगी से हार नहीं मानी और ना ही विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत हारी. अजय कुमार ने रनिंग शुरू की और आज उसी का नतीजा है कि अजय कुमार ने न केवल नेशनल लेवल की स्पर्धाओं में मेडल हासिल किए हैं, बल्कि एशियन पैरा गेम्स में भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है.

ये भी पढ़ें: Asian Para Games 2023: भरतपुर के रुद्रांश ने एशियन पैरा गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.