मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने चुनावी प्रचार के दौरान अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. नाचन विधानसभा में चुनावी नुक्कड़ सभा मे आश्रय शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसा कि यदि सीएम मंडी से हैं तो वो क्या पाकिस्तान से हैं? वह भी मंडी के बेटे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान आश्रय इन दिनों भाजपा व सीएम पर खूब निशाना साध रहे हैं.
आश्रय ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर बार बार जनसभाओं में यही कह रहे हैं कि मंडी को सीएम का सम्मान मिला है. मंडी से सीएम बनने और उन्हें भी खुशी है, लेकिन यह चुनाव सीएम का नहीं है. यह लोकसभा चुनाव है. सीएम का चुनाव साढ़े तीन वर्ष बाद होगा. उस समय मुख्यमंत्री का फैसला होगा. मुझे खुशी होती यदि सीएम कहते हैं कि मैं मंडी का सीएम हूं और आप मंडी के बेटे हो. मेरा आप पर आशीर्वाद है और खुद को साबित करके दिखाओ. इसके उलट मुख्यमंत्री ने पहले दिन से मेरा विरोध किया है.
आश्रय ने कहा कि युवा वर्ग को आगे आने से रोका जा रहा है, लेकिन युवा वर्ग इतनी आसानी से रुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार होगी, शिमला में सरकार होगी. हम बंद दरवाजों में भी टांग दे देंगे. उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी पीठ नहीं लगने दी जाएगी. हर क्षेत्र में युवाओं की अलावा बुलंद की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के दुर्गम इलाकों की जनता का कहना है कि सांसद उन्हें न ही पांच साल दिखे और न ही उनसे वोट मांगे हैं.
जनजातीय जिले के लोगों ने तो रामस्वरूप शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई है, ताकि उन्हें ढूंढ कर वह उनसे काम करवा सकें. आश्रय ने कहा कि सांसद रामस्वरूप हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं. मात्र जुमलों व कोरी घोषणाओं से कुछ नहीं होता है. जनता धरातल स्तर पर विकास देखना चाहती है. जो कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही होता है.