ETV Bharat / state

मंडी में एपीएमसी लगाएगी टैक्स, सेब पर वसूली जाएगी मार्केट फीस, APMC चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने किया ऐलान - मंडी में एपीएमसी लगाएगी टैक्स

एपीएमसी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने कहा कि अब से मंडी जिले में सेब पर मार्केट फीस वसूली जाएगी. एपीएमसी की आय बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है. (APMC Chairman Sanjeev Guleria on Market fee on apple in Mandi)

APMC Chairman Sanjeev Guleria on Market fee on apple in Mandi.
मंडी में एपीएमसी सेब पर वसूलेगी मार्किट फीस.
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:23 PM IST

मंडी में सेब पर वसूली जाएगी मार्किट फीस.

मंडी: कृषि विपणन समिति (एपीएमसी) जिला मंडी में अब सेब पर मार्केट फीस यानी की टैक्स वसूलने वाली है. इसके लिए मंडी जिला में चुंगी यानी चेक पोस्ट को एक महीने के अंदर स्थापित कर दिया जाएगाय. यह जानकारी एपीएमसी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने दी है. उन्होंने बताया कि साल 2016 से पहले हर जिला में एपीएमसी की चैक पोस्ट हुआ करती थी, लेकिन उसके बाद सरकार ने इन्हें हटा दिया था और सिर्फ स्टेट बॉर्डर पर ही इन्हें रखा गया था. इससे जिला में उत्पादित सेब पर जिला को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था.

सेब पर एपीएमसी वसूलेगी मार्केट फीस: एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने कहा कि स्टेट बॉर्डर के तहत बिलासपुर जिला में बनाई गई चैक पोस्ट भी अब फोरलेन से बाहर हो गई है. इसलिए मंडी जिले में एपीएमसी अपनी चैक पोस्ट बनाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि चैक पोस्ट पर सिर्फ सेब पर ही मार्केट फीस वसूली जाएगी. जिसमें 3 रूपए प्रति पेटी की दर से फीस वसूलने का प्रावधान किया गया है. यह फीस सिर्फ ट्रेडर से ही ली जाएगी, जबकि किसानों बागवानों को इसमें पूरी तरह से राहत का प्रावधान रखा गया है. यदि किसान बागवान अपने उत्पाद को खुद लेकर जा रहे होंगे तो उन्हें पटवारी या पंचायत प्रधान से लिखकर लाया हुआ पत्र दिखाना होगा, जिसके बाद उनसे कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.

(APMC Chairman Sanjeev Guleria on Market fee on apple in Mandi.
एपीएमसी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया.

मंडी में 5 सेब मंडियां मौजूद: संजीव गुलेरिया ने बताया कि अभी जिला में पांच बड़ी सब्जी मंडियां संचालित की जा रही हैं. जल्द ही जिले में 2 और बड़ी सब्जी मंडियां बनाई जाएंगी. इसमें से एक सब्जी मंडी बल्ह में बनाई जाएगी और दूसरी सब्जी मंडी का निर्माण करसोग विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. इनकी डीपीआर तैयार कर ली गई हैं और अगले साल के लास्ट तक इन सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. करसोग वाली सब्जी मंडी से भी एपीएमसी को काफी आय प्राप्त होगी. इस मौके पर संजीव गुलेरिया ने नई जिम्मेदारी सौंपने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. बता दें कि संजीव गुलेरिया को आज सर्वसम्मति से एपीएमसी का चेयरमैन चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Share In Chandigarh पर सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, UCC मुद्दे पर कही ये बात

मंडी में सेब पर वसूली जाएगी मार्किट फीस.

मंडी: कृषि विपणन समिति (एपीएमसी) जिला मंडी में अब सेब पर मार्केट फीस यानी की टैक्स वसूलने वाली है. इसके लिए मंडी जिला में चुंगी यानी चेक पोस्ट को एक महीने के अंदर स्थापित कर दिया जाएगाय. यह जानकारी एपीएमसी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने दी है. उन्होंने बताया कि साल 2016 से पहले हर जिला में एपीएमसी की चैक पोस्ट हुआ करती थी, लेकिन उसके बाद सरकार ने इन्हें हटा दिया था और सिर्फ स्टेट बॉर्डर पर ही इन्हें रखा गया था. इससे जिला में उत्पादित सेब पर जिला को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था.

सेब पर एपीएमसी वसूलेगी मार्केट फीस: एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने कहा कि स्टेट बॉर्डर के तहत बिलासपुर जिला में बनाई गई चैक पोस्ट भी अब फोरलेन से बाहर हो गई है. इसलिए मंडी जिले में एपीएमसी अपनी चैक पोस्ट बनाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि चैक पोस्ट पर सिर्फ सेब पर ही मार्केट फीस वसूली जाएगी. जिसमें 3 रूपए प्रति पेटी की दर से फीस वसूलने का प्रावधान किया गया है. यह फीस सिर्फ ट्रेडर से ही ली जाएगी, जबकि किसानों बागवानों को इसमें पूरी तरह से राहत का प्रावधान रखा गया है. यदि किसान बागवान अपने उत्पाद को खुद लेकर जा रहे होंगे तो उन्हें पटवारी या पंचायत प्रधान से लिखकर लाया हुआ पत्र दिखाना होगा, जिसके बाद उनसे कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.

(APMC Chairman Sanjeev Guleria on Market fee on apple in Mandi.
एपीएमसी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया.

मंडी में 5 सेब मंडियां मौजूद: संजीव गुलेरिया ने बताया कि अभी जिला में पांच बड़ी सब्जी मंडियां संचालित की जा रही हैं. जल्द ही जिले में 2 और बड़ी सब्जी मंडियां बनाई जाएंगी. इसमें से एक सब्जी मंडी बल्ह में बनाई जाएगी और दूसरी सब्जी मंडी का निर्माण करसोग विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. इनकी डीपीआर तैयार कर ली गई हैं और अगले साल के लास्ट तक इन सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. करसोग वाली सब्जी मंडी से भी एपीएमसी को काफी आय प्राप्त होगी. इस मौके पर संजीव गुलेरिया ने नई जिम्मेदारी सौंपने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. बता दें कि संजीव गुलेरिया को आज सर्वसम्मति से एपीएमसी का चेयरमैन चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Share In Chandigarh पर सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, UCC मुद्दे पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.