मंडी/धर्मपुर: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर मंडल भाजपा की वर्चुअल रैली में कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा फार्मा प्रोजेक्ट लगाना चाहती है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हामी भर दी है. इस प्रोजेक्ट लिए हिमाचल सरकार को जल्द ही जमीन का प्रबंध कर लेना चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट लगने से प्रदेश का नाम देश में और मजबूती से उभरेगा. पीएम मोदी का विशेष ध्यान हिमाचल प्रदेश की ओर रहता है और हिमाचल प्रदेश को कई योजनाएं केन्द्र से मिली हैं. वहीं, उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारी वर्ग को राहत पंहुचाने के लिए बैंको से कर्जा देने का प्रावधान किया है जिसमें कर्ज की सीमा तय की गई है. वहीं, किसानों को भी राहत दी है जिसमें उन्हें कर्जा वापिस करने के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है, केंद्र सरकार ने मनरेगा के बजट को कई गुना बढ़ा दिया है जिससे अब सबको काम मिलेगा.
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को पानी की स्कीमों के लिए पैसा दिया है जिससे प्रदेश में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले भारत में मोबाइल नहीं बनते थे, लेकिन अब भारत वर्ष मोबाइल बनाने के मामले में विश्व में पहले नंबर बनने की ओर बढ़ रहा है. इसकी प्रकार पहले हम अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें नंबर पर थे लेकिन अब 5वें स्थान पर आ गये है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनुराग ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क जरूर लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा पालन करें ताकि इस महामारी से खुद को सुरक्षित रख सकें.