ETV Bharat / state

सऊदी अरब में फंसे 4 और युवकों की हुई वतन वापसी, कहा- जेल में नर्क से कम नहीं थी जिंदगी

सऊदी अरब के रियाद में बंधक बने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के 14 युवकों में से 4 और युवक घर वापस आ गए हैं. इन युवकों की 75 दिनों बाद वतन वापसी हुई है.

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 8:05 PM IST

सऊदी अरब से हिमाचल लौटे भारतीय युवा.

मंडी: सऊदी अरब के रियाद में बंधक बने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के 14 युवकों में से 4 और युवक घर वापस आ गए हैं. इन युवकों की 75 दिनों बाद वतन वापसी हुई है.

mandi, himachal pradesh, etv bharat, himachacl news, sunder nagar, हिमाचल प्रदेश, ईटीवी भारत, हिमाचल न्यूज, मंडी, सुंदरनगर, सऊदी अरब
सऊदी अरब से हिमाचल लौटे भारतीय युवा.
undefined

बुधवार को सऊदी से घर वापस लौटे चारों युवकों रविकांत (26) सुंदरनगर के गांव जड़ोल, श्याम लाल (40) गांव कनैड, ब्रिकम चंद (42) और भूपेंद्र कुमार ने थाना आकर सुंदरनगर पुलिस के सामने तीनों एजेंटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी के मामले में अपने बयान दर्ज करवाए. उन्होंने कहा कि एजेंटों द्वारा उनसे 90 हजार रुपये लेकर टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब भेज कर धोखाधड़ी की गई है.

रविकांत व ब्रिकम चंद ने बताया कि जेल में उनके बिताए हुए दो महीने जीते जी नरक में जाने के बराबर थे. सऊदी जेल में कैद किए गए लोगों के लिए कोई भी मेडिकल सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया नहीं करवाई जाती है, सिर्फ शुगर व ब्लड प्रेशर से ग्रस्त रोगियों को ही चेक किया जाता है. इसके अलावा सऊदी अरब की जेल में बंद लोगों को सिर्फ मांसाहार ही खाने के लिए परोसा जाता है, जबकि शाकाहारी लोगों को केवल चावल खाकर अपना गुजारा करना पड़ता है.

undefined

वहीं, श्याम लाल ने कहा कि उन्हें सऊदी मालिक ने जेल से बाहर निकाल कर काम पर लगा दिया और 12 घंटे तक लगातार कार्य करवाते थे. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के एजेंटों के माध्यम से सऊदी अरब गए 14 युवकों में से अब तक 11 ही वापस स्वदेश लौटे हैं, जबकि 3 अभी भी वीजा समाप्त होने के बाद कंपनी मालिक के पास फंसे हैं. उन्होंने कहा कि वहां फंसे सभी लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं.

mandi, himachal pradesh, etv bharat, himachacl news, sunder nagar, हिमाचल प्रदेश, ईटीवी भारत, हिमाचल न्यूज, मंडी, सुंदरनगर, सऊदी अरब
सऊदी अरब से हिमाचल लौटे भारतीय युवा.
undefined

वापस लौटे युवकों ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि सऊदी अरब में फंसे हुए अन्य हिमाचली युवाओं को भी जल्द स्वदेश लाने का इंतजाम किया जाए. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वो विदेश में रोजगार के लिए जाने से पहले जांच लें कि उन्हें भेजने वाले एजेंट पंजीकृत हैं या नहीं और उन्हें वर्क परमिट पर ही विदेश भेजा जा रहा है.

वहीं, युवकों की वतन वापसी को लेकर युवकों और उनके परिजनों ने पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर द्वारा किए गए प्रयास को लेकर आभार व्यक्त किया है. युवकों ने कहा कि रूप सिंह ठाकुर द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ देश के विदेश मंत्रालय में किए गए प्रयासों के कारण ही वो आज अपने परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सऊदी प्रशासन ने उन्हें हवाई जहाज का टिकट देकर भारत में चेन्नई भेजा.

जानकारी देते युवक और एसआई विनोद कुमार सुंदरनगर थाना.
undefined

सुंदरनगर थाना के कार्यकारी थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने कहा कि सऊदी अरब में फंसे चारों युवक घर वापिस आ गए हैं. एजेंटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत दर्ज धोखाधड़ी के मामले में चारों युवकों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं.

क्या है मामला
बता दें कि सुंदरनगर उपमंडल के गांव डीनक के रहने वाले इन तीन एजेंटों पर आरोप है कि इन लोगों ने 14 भारतीयों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर काम के लिए सऊदी अरब भेजा था. 3 महीने का वीजा खत्म होने के बाद आगे का वीजा कंपनी मालिक द्वारा बनाने की बात कही थी, लेकिन कंपनी मालिक द्वारा आगे का वीजा न बनाने पर सऊदी की पुलिस ने 13 हिमाचली व एक पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया था.
सऊदी अरब में फंसे 14 युवकों में से पंजाब के एक युवक की स्वदेश वापसी हो गई थी और 10 अन्य हिमाचली युवक भी वापस अपने देश लौट आए हैं.

undefined

मंडी: सऊदी अरब के रियाद में बंधक बने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के 14 युवकों में से 4 और युवक घर वापस आ गए हैं. इन युवकों की 75 दिनों बाद वतन वापसी हुई है.

mandi, himachal pradesh, etv bharat, himachacl news, sunder nagar, हिमाचल प्रदेश, ईटीवी भारत, हिमाचल न्यूज, मंडी, सुंदरनगर, सऊदी अरब
सऊदी अरब से हिमाचल लौटे भारतीय युवा.
undefined

बुधवार को सऊदी से घर वापस लौटे चारों युवकों रविकांत (26) सुंदरनगर के गांव जड़ोल, श्याम लाल (40) गांव कनैड, ब्रिकम चंद (42) और भूपेंद्र कुमार ने थाना आकर सुंदरनगर पुलिस के सामने तीनों एजेंटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी के मामले में अपने बयान दर्ज करवाए. उन्होंने कहा कि एजेंटों द्वारा उनसे 90 हजार रुपये लेकर टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब भेज कर धोखाधड़ी की गई है.

रविकांत व ब्रिकम चंद ने बताया कि जेल में उनके बिताए हुए दो महीने जीते जी नरक में जाने के बराबर थे. सऊदी जेल में कैद किए गए लोगों के लिए कोई भी मेडिकल सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया नहीं करवाई जाती है, सिर्फ शुगर व ब्लड प्रेशर से ग्रस्त रोगियों को ही चेक किया जाता है. इसके अलावा सऊदी अरब की जेल में बंद लोगों को सिर्फ मांसाहार ही खाने के लिए परोसा जाता है, जबकि शाकाहारी लोगों को केवल चावल खाकर अपना गुजारा करना पड़ता है.

undefined

वहीं, श्याम लाल ने कहा कि उन्हें सऊदी मालिक ने जेल से बाहर निकाल कर काम पर लगा दिया और 12 घंटे तक लगातार कार्य करवाते थे. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के एजेंटों के माध्यम से सऊदी अरब गए 14 युवकों में से अब तक 11 ही वापस स्वदेश लौटे हैं, जबकि 3 अभी भी वीजा समाप्त होने के बाद कंपनी मालिक के पास फंसे हैं. उन्होंने कहा कि वहां फंसे सभी लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं.

mandi, himachal pradesh, etv bharat, himachacl news, sunder nagar, हिमाचल प्रदेश, ईटीवी भारत, हिमाचल न्यूज, मंडी, सुंदरनगर, सऊदी अरब
सऊदी अरब से हिमाचल लौटे भारतीय युवा.
undefined

वापस लौटे युवकों ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि सऊदी अरब में फंसे हुए अन्य हिमाचली युवाओं को भी जल्द स्वदेश लाने का इंतजाम किया जाए. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वो विदेश में रोजगार के लिए जाने से पहले जांच लें कि उन्हें भेजने वाले एजेंट पंजीकृत हैं या नहीं और उन्हें वर्क परमिट पर ही विदेश भेजा जा रहा है.

वहीं, युवकों की वतन वापसी को लेकर युवकों और उनके परिजनों ने पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर द्वारा किए गए प्रयास को लेकर आभार व्यक्त किया है. युवकों ने कहा कि रूप सिंह ठाकुर द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ देश के विदेश मंत्रालय में किए गए प्रयासों के कारण ही वो आज अपने परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सऊदी प्रशासन ने उन्हें हवाई जहाज का टिकट देकर भारत में चेन्नई भेजा.

जानकारी देते युवक और एसआई विनोद कुमार सुंदरनगर थाना.
undefined

सुंदरनगर थाना के कार्यकारी थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने कहा कि सऊदी अरब में फंसे चारों युवक घर वापिस आ गए हैं. एजेंटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत दर्ज धोखाधड़ी के मामले में चारों युवकों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं.

क्या है मामला
बता दें कि सुंदरनगर उपमंडल के गांव डीनक के रहने वाले इन तीन एजेंटों पर आरोप है कि इन लोगों ने 14 भारतीयों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर काम के लिए सऊदी अरब भेजा था. 3 महीने का वीजा खत्म होने के बाद आगे का वीजा कंपनी मालिक द्वारा बनाने की बात कही थी, लेकिन कंपनी मालिक द्वारा आगे का वीजा न बनाने पर सऊदी की पुलिस ने 13 हिमाचली व एक पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया था.
सऊदी अरब में फंसे 14 युवकों में से पंजाब के एक युवक की स्वदेश वापसी हो गई थी और 10 अन्य हिमाचली युवक भी वापस अपने देश लौट आए हैं.

undefined
लंबे सघर्ष के बाद आखिकार विदेश में फसे मंडी जिला के 4 और युवक पहुचे अपने घर

75 दिनों बाद वतन वापिस लौटे युवको ने सुनाई आपविती 

अभी तक 14 युवको में से 11 युवक लौटे स्वदेश, 3 युवक अभी भी कंपनी मालिक के पास फसे

14 भारतीयों को एजेंटों द्वारा 90-90 हजार रूपए लेकर टूरिस्ट वीजा के आधार पर काम करने के लिए भेजा था विदेश 

वापिस लौटे युवको ने प्रदेश व केंद्र सरकार सहित पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर का जताया आभार

सभी 4 युवको ने पुलिस थाना पहुच अपने बयान करवाये दर्ज, पुलिस एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कर रही जाँच


सुंदरनगर (नितेश सैनी)


एकर : लंबे सघर्ष के बाद आखिकार विदेश में फसे मंडी जिला के 4 और युवक अपने घर पहुचने में कामयाब हो पाये है. सऊदी अरब के शहर रियाद में बंधक बने हिमाचल प्रदेश के मंडी  जिला के 14 युवकों में से जिला मंडी के 4 और युवकों की 75 दिनों बाद वतन वापसी हो गई है। सऊदी अरब से वतन वापसी कर सुंदरनगर के गांव जड़ोल निवासी रविकांत(26 वर्ष) व गांव कनैड के श्याम लाल(40 वर्ष),बल्ह उपमंडल के गांव रती निवासी ब्रिकम चंद(42 वर्ष) और भूपेंद्र कुमार के घर पहुंचने पर उनके परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली है। वतन वापसी कर घर पहुंचे रविकांत व ब्रिकम चंद ने कहा कि एजेंटों द्वारा उनसे 90 हजार रूपए लेकर टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब भेज कर धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि जेल में उनके बिताए हुए दो महीने जीते जी नरक में जीने के बराबर थे। उन्होंने कहा कि सउदी जेल में कैद किए गए लोगों के लिए कोई भी मेडिकल सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया नहीं करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शुगर व ब्लड प्रेशर से ग्रस्त रोगियों को ही कभी कभार चेक किया जाता है। उन्होंने कहा कि सउदी अरब की जेल में बंद लोगों को सिर्फ मांसाहार ही खाने के लिए परोसा जाता है और शाकाहारी लोगों को केवल चावल खाकर अपना गुजारा करना पड़ता है। घर वापिस पहुंचे श्याम लाल ने कहा कि उन्हें सऊदी मालिक ने जेल से बाहर निकाल कर काम पर लगा दिया गया और 12 घंटे तक लगातार कार्य करवाया जाता था। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के एजेंटों के माध्यम से सऊदी अरब गए 14 युवकों में से उनके सहित अब तक 11 ही वापिस स्वदेश लौटे हैं। जबकि 3 अभी भी वीजा समाप्त होने के बाद कंपनी मालिक के पास फसे है। 
लेकिन वहां फंसे सभी लोग स्वदेश लौटना चाहते है। वापिस लौटे युवकों ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि सऊदी अरब में फसे हुए अन्य हिमाचली युवाओं को भी जल्द स्वदेश लाने का इंतजाम किया जाए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वह विदेश में रोजगार के लिए जाने से पहले जांच ले कि उन्हें भेजने वाले एजेंट पंजीकृत है या नही और उन्हें वर्क परमिट पर ही विदेश भेजा जा रहा है। सऊदी अरब से 4 युवकों की वतन वापसी को लेकर युवकों और उनके परिजनों ने पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर द्वारा किए गए प्रयास को लेकर आभार व्यक्त किया है। युवकों ने कहा कि रूप सिंह ठाकुर द्वारा पीडि़त परिवारों के साथ देश के विदेश मंत्रालय में किए गए प्रयासों के कारण ही वह आज अपने परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी प्रशासन ने उन्हें हवाई जहाज का टिकट प्रदान कर भारत में चेन्नई भेजा गया। सऊदी अरब से वतन वापसी कर चारों युवक रविकांत,श्याम लाल,ब्रिकम चंद और भूपेंद्र कुमार ने बुधवार को थाना आकर सुंदरनगर पुलिस के समक्ष तीनों एजेंटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी के मामले में अपने बयान दर्ज करवाए गए।

बाइट 01 : स्वदेश लौटा जड़ोल निवासी रविकांत

बयान : 
सुंदरनगर थाना के कार्यकारी थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने कहा की सऊदी अरब में फंसे चारों युवक रविकांत,श्याम लाल,ब्रिकम चंद और भूपेंद्र कुमार घर वापिस आ गए हैं। एजेंटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत दर्ज धोखाधड़ी के मामले में चारों युवकों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं।

बाइट 02 : एसआई विनोद कुमार,कार्यकारी थाना प्रभारी सुंदरनगर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.