धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की चनौता पंचायत के भडयार गांव में पशुओं के साथ अत्याचार का मामला सामने आया है. यहां एकांत खुले में पशुओं को रस्सी से बांध दिया गया और उसके बाद उनको न चारा डाला गया और न ही पानी पिलाया गया और पशु वहीं पर तड़प-तड़प कर मर गए.
एकांत में बंधे पशुओं का किसी को भी पता नहीं चला. वीरवार को जब कुछ लोग वहां से मंदिर के रास्ते से जा रहे थे तो उनकी नजर वहां पर मरे हुए पशुओं पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान सविता गुप्ता को दी और साथ ही गांववासी भी इक्ठ्ठे हो गए.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया
भडयार गांव समुदाय विशेष का गांव है और जिस व्यक्ति ने ये पशु बांधे थे वह भी इसी समुदाय से सबंध रखता है. जब इस बात की जांच की गई तो पहले आरोपी व्यक्ति मामले से मुकर गया, लेकिन जब इस बात का कड़ा संज्ञान लेने की बात कही गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और सभी से माफी मांगी.
पंचायत प्रधान सविता गुप्ता ने बताया कि इस मामले को प्रशासन के पास भेजा जा रहा है. वहीं, उस व्यक्ति को आदेश जारी कर इन पशुओं को दफनाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही क्रूरता भरा कदम है और पंचायत इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करती है.
सभी पंचायत वासियों को सख्त हिदायत
उन्होंने कहा कि आगे ऐसी कोई घटना न घटे इसके लिए भी पंचायत ने सख्त हिदायत सभी पंचायत वासियों को दे दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना मानव जाति के लिए कलंक है और इसे किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता है.
इस मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचाया गया है, लेकिन पंचायत द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी जा रही है. उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिमला दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी नेताओं से ले सकती हैं फीडबैक