सरकाघाट/मंडी: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कल्याण संघ गोपालपुर ने अपनी मांगों को लेकर वीरवार को एसडीएम जफर इकबाल को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि प्री नर्सरी में बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ही नियुक्त किया जाए. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करीब 45 सालों से 3 से 6 साल के बच्चों को प्री स्कूलिंग का अनुभव है. इसलिए प्रदेश सरकार से मांग है कि इन आंगनवाड़ी वर्कर को ही प्री प्राइमरी कक्षाएं पढ़ाने के लिए अधिकृत किया जाए.
बखूबी निभाएंगी अपनी जिम्मेवारी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह सरकार को पूरा विश्वास दिलाती हैं कि इस कार्य को वह बखूबी निभाएंगी. इस मौके पर सपना कुमारी, जयदेई, कुमारी रमा, शारदा देवी, मीनाक्षी, प्रिंयका, आरती, पवना, लता कुमारी, सोनी कुमारी, नीलम, मीना, सुनीता, पुनीता, चिंता, निशा, अंजना, बीना, सरोज, मंजुला, आशा, विमलेश, मीरा, शकुंतलता, यशोदा, रीना, कमला, किरना आदि मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा, 6 जगहों पर होता है ट्रीटमेंट
बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्री प्राईमरी कक्षाएं शुरू की हैं. इन कक्षाओं में पांच साल से कम आयु के बच्चों को भी पढ़ाया जा रहा है, जबकि पहले पांच साल से कम आयु के बच्चों को आंगनवाड़ी स्कूल में ही पढ़ाया जाता था या फिर निजी स्कूलों में इन बच्चों को एलकेजी, नर्सरी में दाखिला मिलता था.
पढ़ें: कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल