सुंदरनगर/मंडी: उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कनैड़ में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जमीन पर नजायज रुप से बाड़बंदी करने की शिकायत दी है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान से मिला और समस्या के समाधान की मांग की है.
एसडीएम को दी गई शिकायत में आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने उनके रास्ते में जबरन बाड़बंदी कर दी है. वह पिछले 50 वर्षों से इस रास्ते का प्रयोग कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति ने इस रास्ते पर कब्जा कर रखा है. जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी कृष्ण चंदेल ने कहा पिछले 40-50 वर्षों से वह रास्ते का प्रयोग बस स्टैंड तक आने-जाने के लिए कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले स्थानीय निवासी रामलाल ने उनका रास्ता रोक दिया.
स्थानीय निवासी कृष्ण चंदेल ने कहा कि इसी स्थान पर सरा कुणाला नाम से एक कूहल का निर्माण हुआ है. ये राजस्व विभाग के कागजों में दर्ज है. इसकी रेवेन्यू विभाग निशानदेही करवाकर उस जगह को निकाल सकता है.
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सरकारी भूमि को निशानदेही की जाए और रास्ते पर की गई बाड़बंदी को हटाया जाए, ताकि लोग इस जमीन का उपयोग सार्वजनिक तौर पर कर सकें. एसडीएम सुंदरनगर ने मामले पर कहा कि मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल: विस्फोटक खाने से घायल गाय की मौत, दिया था स्वस्थ बछड़े को जन्म