ETV Bharat / state

मुगलों का मीना बाजार 'मंडी' स्वर्णिम युग पर फेरता है पानी, अजय राणा ने की नाम बदलने की पैरवी - सुंदरनगर

सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मंडी जिला के नाम बदलने के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. एक तरफ कांग्रेस सीएम को घेरती हुई नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने मंडी का नाम बदलने की पैरवी की है.

अजय राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 11:56 AM IST

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मंडी जिला के नाम बदलने के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. एक तरफ कांग्रेस सीएम को घेरती हुई नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने मंडी का नाम बदलने की पैरवी की है.

ajay rana
अजय राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

अजय राणा ने कहा कि नाम और शब्द का महत्त्व बहुत बड़ा होता है. मंडी का अर्थ बाजार व बजारू होता है. यह मंडी के इतिहास की गरिमा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि मुगलों का मीना बाजार (मंडी) जहां स्वर्णिम युग पर पानी फेरता है, तो ऐसे में इसका नाम सारगभित होना जरूरी है. इसका प्रभाव हमारी भावी पीढ़ियों पर ठीक नहीं पड़ता. यह हमारी उस पीढ़ी के प्रति जिम्मेदार है कि हम उसे क्या दे कर जा रहे हैं.

अजय राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां संस्कारों की किल्लत है, तो ऐसे में इसका नाम बदलना अति आवश्यक है. जहां यह स्थान वैदिक पौराणिक व ऐतिहासिक महत्त्व कर रहा है, तो जाहिर है कि यह नाम उसी का द्योतक हो. इस स्थान से पराशर ऋषि व उनके पुत्र व्यास का भी संबन्ध आता है. इन ऋषियों की भूमि में मांडव्य ऋषि, मांडव्य नाथ व मदारवा का भी जिक्र होता है.

उन्होंने कहा कि मंतव्य के कारण मंडी का नाम (मांडव्य नगर) उपयुक्त रहेगा. एक समय में जब देश में 84 पुरिया (मंदिर) बनाने का जोर था, तो उस काल में यह नगर भी उस प्रतिस्पर्धा में आगे था. लेकिन किसी कारणवश यह संख्या पूरी न होने के बावजूद इसे छोटी काशी के नाम से जाना जाता रहा है. इन सभी संदर्भो को ध्यान में रखते हुए इसे मंडी कहना प्रथम दृष्टया अन्याय है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर इस भटकाव भरे नाम को बदलने में सहयोग करें.

undefined

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मंडी जिला के नाम बदलने के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. एक तरफ कांग्रेस सीएम को घेरती हुई नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने मंडी का नाम बदलने की पैरवी की है.

ajay rana
अजय राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

अजय राणा ने कहा कि नाम और शब्द का महत्त्व बहुत बड़ा होता है. मंडी का अर्थ बाजार व बजारू होता है. यह मंडी के इतिहास की गरिमा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि मुगलों का मीना बाजार (मंडी) जहां स्वर्णिम युग पर पानी फेरता है, तो ऐसे में इसका नाम सारगभित होना जरूरी है. इसका प्रभाव हमारी भावी पीढ़ियों पर ठीक नहीं पड़ता. यह हमारी उस पीढ़ी के प्रति जिम्मेदार है कि हम उसे क्या दे कर जा रहे हैं.

अजय राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां संस्कारों की किल्लत है, तो ऐसे में इसका नाम बदलना अति आवश्यक है. जहां यह स्थान वैदिक पौराणिक व ऐतिहासिक महत्त्व कर रहा है, तो जाहिर है कि यह नाम उसी का द्योतक हो. इस स्थान से पराशर ऋषि व उनके पुत्र व्यास का भी संबन्ध आता है. इन ऋषियों की भूमि में मांडव्य ऋषि, मांडव्य नाथ व मदारवा का भी जिक्र होता है.

उन्होंने कहा कि मंतव्य के कारण मंडी का नाम (मांडव्य नगर) उपयुक्त रहेगा. एक समय में जब देश में 84 पुरिया (मंदिर) बनाने का जोर था, तो उस काल में यह नगर भी उस प्रतिस्पर्धा में आगे था. लेकिन किसी कारणवश यह संख्या पूरी न होने के बावजूद इसे छोटी काशी के नाम से जाना जाता रहा है. इन सभी संदर्भो को ध्यान में रखते हुए इसे मंडी कहना प्रथम दृष्टया अन्याय है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर इस भटकाव भरे नाम को बदलने में सहयोग करें.

undefined
Intro:प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने कहा बदलना चाहिए मंडी का नाम,

बाजार व बाजारू से होता है मंडी का अर्थ,

मुगलों का मीना बाजार (मंडी) स्वर्णिम युग पर फेरता है पानी,

ऋषियों की भूमि है मंडी मांडव्य नगर होना चाहिए मंडी का नाम

सभी लोग इस भटकाव भरे नाम को बदलने में करे सहयोग : अजय राणा


Body:
एकर : सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मंडी जिला के नाम बदलने के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है एक तरफ कांग्रेस सीएम को घेरती हुई नजर आ रही है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने मंडी का नाम बदलने की पैरवी की है। राणा ने कहा नाम और शब्द का महत्त्व बहुत बड़ा होता है मंडी का अर्थ बाजार व बजारू होता है यह मंडी के इतिहास की गरिमा के विपरीत है मुगलों का मीना बाजार (मंडी) जहां स्वर्णिम युग पर पानी फेरता है तो ऐसे में इसका नाम सारगभित होना जरूरी है इसका प्रभाव हमारी भावी पीढ़ियों पर ठीक नहीं पड़ता। यह हमारी उस पीढ़ी के प्रति जिम्मेदार है कि हम उसे क्या दे कर जा रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां संस्कारो की क़िल्लत है तो ऐसे में इसका नाम बदलना अति आवश्यक है जहां यह स्थान वैदिक पौराणिक व ऐतिहासिक महत्त्व कर रहा है तो जाहिर है कि यह नाम उसी का घोतक हो। इस स्थान से पराशर ऋषि व उनके पुत्र व्यास का भी संबन्ध आता है इस ऋषियों की भूमि में मांडव्य ऋषि, मांडव्य नाथ व मदारवा का भी जिक्र होता है। उन्होंने कहा की मंतव्य के कारण मंडी का नाम (मांडव्य नगर) उपयुक्त रहेगा। उन्होंने कहा कि एक समय में जब देश में चौरासी पुरिया (मंदिर) बनाने का जोर था तो उस काल में यह नगर भी उस प्रतिस्पर्धा में आगे था लेकिन किसी कारणवश यह संख्या पूरी ना होने के बावजूद इसे छोटी काशी के नाम से जाना जाता रहा है। इन सभी सदर्भो को ध्यान में रखते हुए इसे मंडी कहना प्रथम दृष्टया अन्याय हैं। उन्होंने सभी से आहान किया है कि हम सब मिलकर इस भटकाव भरे नाम को बदलने में सहयोग करें।


Conclusion:बाइट : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.